'कम्फर्ट जोन से आना होगा बाहर...मेरी रिस्क लेने की क्षमता बेहिसाब', पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी
Nikhil Kamath Podcast with PM Modi: जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें कामयाब होने के लिए अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आना होगा। दरअसल, निखिल के संग पीएम का ये डेब्यू पॉडकास्ट है। पॉडकास्ट में जब निखिल ने सवाल किया, क्या आपको ऐसा लगता है कि सुविधाएं आपके अंतिम लक्ष्य को प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न करती हैं? इस पर पीएम ने जवाब देते हुए कहा कि लोग जीवन में इसलिए हार जाते हैं क्योंकि वे अपने कम्फर्ट जोन में रहते हैं।
पीएम ने आगे कहा कि लोग अपने कम्फर्ट जोन के आदी हो जाते हैं, अगर कोई कारोबारी रिस्क नहीं लेगा और अपने कम्फर्ट जोन में ही रहेगा तो भविष्य में उसका धंधा चौपट हो जाएगा और वह खत्म हो जाएगा। व्यक्ति को जीवन के किसी भी क्षेत्र में प्रगति करने के लिए अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आना ही चाहिए, रिस्क लेने की जो उसकी मनोभूमिका है वो हमेशा ड्राइविंग फोर्स बनती है।
नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखें पूरा पॉडकास्ट
'मेरी रिस्क लेने की क्षमता बेहिसाब, मैंने अपनी परवाह नहीं की'
पॉडकास्ट में पीएम से पूछा गया कि क्या समय के साथ उनकी रिस्क लेने की क्षमता बढ़ी है? इस पर पीएम ने जवाब दिया कि मेरी रिस्क लेने की क्षमता का अभी पूरा इस्तेमाल नहीं हुआ है। मेरी रिस्क लेने की क्षमता कई गुना है, इसकी वजह है कि मुझे अपनी परवाह ही नहीं है, मैंने अपने विषय में कभी सोचा ही नहीं है और मेरी रिस्क लेने की क्षमता बेहिसाब है।
मुझे तू कहने वाला कोई नहीं
पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात का पहली बार सीएम बना तो मैंने अपने स्कूल के दोस्तों को बुलाया था। बुलाने पर करीब 35 लोग आए भी, लेकिन उनमें मुझे दोस्त नहीं दिखा। क्योंकि मैं उनमें अपना दोस्त खोज रहा था, लेकिन वो मुझे मुख्यमंत्री के तौर पर ही देख रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि ये खाई मेरे राजनीतिक सफर में आगे भी नहीं पटी और अब मुझे कोई भी तू कहने वाला नहीं है।
मैं भी इंसान हूं भगवान नहीं जो गलतियां कर सकता है
पीएम ने पॉडकास्ट में कहा कि उनके जीवन का मंत्र है, कभी भी बुरे इरादे से कुछ भी गलत नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो मैंने एक भाषण दिया, जिसमें मैंने कहा कि मैं कड़ी मेहनत से पीछे नहीं हटूंगा, लेकिन मैं भी इंसान हूं भगवान नहीं जो गलतियां कर सकता है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जिंदगी अनुभवों से संवरती है। करीब 2 घंटे से ज्यादा के पॉडकास्ट में पीएम ने कई मुद्दों पर बेबाकी से बात की।
ये भी पढ़ें: Zerodha के को-फाउंडर Nikhil Kamath कौन? जिनके साथ PM मोदी का पॉडकास्ट डेब्यू