'डरो मत, भागो नहीं'; रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर क्या बोले PM मोदी?
PM Modi Reaction on Rahul Gandhi Nomination: कांग्रेस ने रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी को चुनावी रण में उतारा है, जबकि उनकी परंपरागत सीट अमेठी थी, लेकिन अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया गया है। कांग्रेस द्वारा किए गए इस बदलाव की आज देशभर में चर्चा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा।
पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली को संबोधन करने के दौरान उन्होंने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि वे अमेठी से भाग गए हैं। अमेठी से करारी शिकस्त मिली थी, इसलिए डरकर भाग गए और रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी डरे नहीं, भागे नहीं।
#WATCH | Bardhaman-Durgapur, West Bengal: On Congress MP Rahul Gandhi's candidature from Raebareli, PM Modi says, "I had already said in the Parliament that their (Congress) biggest leader will not dare to fight elections and she will run away. She ran away to Rajasthan and came… pic.twitter.com/xKNnGtpq6q
— ANI (@ANI) May 3, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने संसद में ही कह दिया था कि कांग्रेस के सबसे बड़े नेता चुनाव लड़ने की हिम्मत ही नहीं करेंगे और वह भाग जाएंगी और वह राजस्थान भाग गईं। मैं अब कहता हूं कि शहजादे केरल के वायनाड में हारने वाले हैं।
मैंने कहा था कि वह अमेठी से चुनाव नहीं लड़ेंगे और वही हुआ, वह अमेठी से इतना डर गए हैं कि रायबरेली की ओर भाग गए। उन्होंने कहा कि मैं हर किसी से कहता हूं कि डरो मत। मैं उनसे भी कहता हूं कि डरो मत, भागो नहीं। राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों से गद्दारी की है, इसलिए वह रायबरेली भाग गए हैं। उनके रायबरेली से चुनाव लड़ने पर यही कहा जा सकता है।
#WATCH | Delhi | On Congress leader Rahul Gandhi's candidature from the Raebareli Lok Sabha seat, Union Minister Piyush Goyal says, "No matter where he goes, his defeat is certain. The way that family has betrayed the people time and again and have done the politics of… pic.twitter.com/uEzG4YnnE9
— ANI (@ANI) May 3, 2024