'भाषा अनेक हैं, लेकिन भाव एक है', 'वो भाव है भारत माता की जय' न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नासाउ कोलिजियम पहुंच गए हैं। यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपना नमस्ते भी लोकल से ग्लोबल हो गया है। उन्होंने कहा कि हम सब की भाषा अनेक है, लेकिन भाव एक और वह भाव है भारत माता की जय।
उन्होंने आगे कहा कि मां भारती ने हमें जो सिखाया है, वो हम कभी भी नहीं भूल सकते हैं। हम जहां भी जाते हैं, सभी को एक परिवार मानकर उनसे घुल मिल जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि डायवर्सिटी को समझना, इसे जीना उसे अपने जीवन में उतारना ये हमारे संस्कारों में हैं, हमारी रगों में हैं।
#WATCH | US | Addressing Indian diaspora at Nassau Coliseum in New York, PM Modi says, "...Your love is my good fortune..." pic.twitter.com/0wA1mPldJf
— ANI (@ANI) September 22, 2024
हम उस देश के वासी हैं जहां सैकड़ों भाषाएं
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर हैं। आज वह न्यूयॉर्क पहुंचे, यहां 'मोदी एंड अमेरिका' नामक कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम उस देश के वासी हैं जहां सैकड़ों भाषाए हैं, सैकड़ों बोलियां हैं, दुनिया के सारे मत और पंथ हैं फिर भी हम एक और नेक बनकर आगे बढ़ रहे हैं।
#WATCH | Modi&US Event | PM Narendra Modi says, "After a long process of election, this time something unprecedented has happened in India... For the third consecutive time, our govt has returned to power. Such a thing didn't happen in the last 60 years. This mandate of the… pic.twitter.com/QL7ETQrWVk
— ANI (@ANI) September 22, 2024
ये भी पढ़ें: उदय भानु चिब कौन? जो बने यूथ कांग्रेस के नए अध्यक्ष, NSUI से की थी राजनीति की शुरुआत
लोगों की भाषा अनेक हैं, लेकिन भाव एक
पीएम मोदी ने कहा कि इस हॉल में कोई तमिल बोलता है तो कोई तेलुगु, कोई मलयालम तो कोई कन्नड, कोई पंजाबी, कोई मराठी तो कोई गुजराती बोलता है। उन्होंने कहा कि लोगों की भाषा अनेक हैं, लेकिन भाव एक है और वो भाव है भारत माता की जय।
#WATCH | In New York, PM Modi says, "You may remember this word 'Pushp' which means flower, I define it as 'P' for progressive Bharat, 'U' for unstoppable Bharat, 'S' for spiritual Bharat, 'H' for humanity first which India has dedicated itself to and 'P' for prosperous… pic.twitter.com/2YWEFG4mpv
— ANI (@ANI) September 22, 2024
पीएम मोदी ने कहा-मैं भारतीय समुदाय को सैल्यूट करता हूं
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां कहा जाता है कि जो त्याग करते हैं वो ही भोग पाते हैं। भारतीय दूसरों का भला कर और त्याग करके सुख पाते हैं। हम किसी भी देश में रहें, ये भावना नहीं बदलती है। उन्होंने कहा कि हम जिस सोसायटी में रहते हैं वहां अधिक योगदान करते हैं। अमेरिका में आपने डॉक्टर्स, रिसर्चर, टेक और साइंटिस्ट के रूप में जो परचम लहराया है वो इसी का प्रतीक है। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के लिए AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस। लेकिन मैं मानता हूं अमेरिकन-इंडियन, अमेरिका इंडिया एक जज्बा है, यही AI स्पिरिट भारत अमेरिका रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहा है। मैं भारतीय समुदाय को सैल्यूट करता हूं।
ये भी पढ़ें: चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना पॉक्सो और आईटी एक्ट के तहत क्राइम या नहीं? सुप्रीम कोर्ट में इस दिन होगा फैसला