PM Mudra Yojna: करोड़ों युवाओं को मोदी का तोहफा, लोन सीमा को बढ़ाकर किया 20 लाख
PM Mudra Yojna 20 Lakh Loan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पीएम मुद्रा योजना की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है। ऐसे में बिजनेस शुरू करने या पुराना बिजनेस रन करने के लिए लोग 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
पीएम मुद्रा योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी। इस योजना के तहत 3 कैटेगरी में लोन निर्धारित किए गए थे। पहला शिशु लोन, जिसमें 50 हजार तक की रकम दी जाती है। दूसरा किशोर लोन है, जिसमें 50 हजार से 5 लाख तक का लोन लिया जा सकता है। वहीं तीसरा है तरुण लोन, इसके अंतर्गत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन पास करवाया जा सकता है। बजट 2024 के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तरुण लोन बढ़ाने का ऐलान करते हुए इसे 20 लाख तक करने की बात कही थी। केंद्र सरकार ने इस योजना को अब लागू कर दिया है।
यह भी पढ़ें- PM Modi को मिला सबसे महंगा और सबसे सस्ता गिफ्ट कितने का? नीलामी आज से शुरू
किसे मिलेगा लाभ?
मुद्रा योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र 18 से ज्यादा है तो आप शिशु, किशोर और तरुण लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि 20 लाख रुपये तक का तरुण लोन लेने के लिए पुराना लोन चुकाना बेहद जरूरी है। अगर किसी के नाम पर पुराने मुद्रा लोन की किश्तें पूरी नहीं हुई हैं, तो उसे 20 लाख रुपये का नया लोन नहीं मिल सकेगा।
कैसे करें अप्लाई?
1. मुद्रा योजना के लिए अप्लाई करने के लिए www.mudra.org.in पर जाएं।
2. होमपेज पर शिशु, किशोर और तरुण लोन में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करें।
3. अब एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
4. यह फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी करवा लें।
5. अब इस फॉर्म को नजदीकि बैंक या NBFC कंपनी में जमा कर दें।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के 100 दिनों में किसे-क्या मिला? गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया खाका