'कांग्रेस 'मोहब्बत की दुकान' में बेच रही नकली Video...' महाराष्ट्र में डीपफेक को लेकर PM मोदी का हमला
PM Narendra Modi Election Rally Speech Dharashiv: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी लगतार महाराष्ट्र और कर्नाटक में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के धाराशिव पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस और INDIA गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हार से बहुत डर लगता है।
पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी AI तकनीक का इस्तेमाल कर मेरे नकली वीडियो बना रही है और अपनी मोहब्बत की दुकान में बेच रही हैं। ये लोग मेरे भाषणों और आवाज का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो बना रहे हैं।
#WATCH | During a public rally in Maharashtra's Dharashiv "...Using Artificial Intelligence fake videos are being sold in their 'Mohabbat ki dukaan'...They are making fake videos using Modi's speeches and voice. Congress is so scared of losing... " pic.twitter.com/4iU4lI8wYD
— ANI (@ANI) April 30, 2024
धाराशिव के उस्मानाबाद में आयोजित विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार थी तो किसानों के हिस्से की खाद भी लूट जाती थी। किसानों को यूरिया के लिए लाठियां खानी पड़ती थी, लेकिन 10 वर्षों में किसानों को हमने यूरिया की कमी नहीं आने दी। पिछले साल ही हमने खाद पर किसानों को 2.5 लाख करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है। मोदी आपका जीवन बदलने के लिए दिन-रात काम करता है। वहीं INDI गठबंधन वाले मोदी को बदलने के लिए पूरी ताकत लगा रहें हैं। मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं लेकिन वे मुझे बदलना चाहते हैं।
#WATCH महाराष्ट्र: उस्मानाबाद में आयोजित विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मोदी आपका जीवन बदलने के लिए दिन-रात काम करता है। वहीं INDI गठबंधन वाले मोदी को बदलने के लिए पूरी ताकत लगा रहें हैं। मैं आपका जीवन बदलना चाहता हूं लेकिन वे मुझे बदलना चाहते हैं..." pic.twitter.com/kD7DaH5kA9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2024