whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

प्रधानमंत्री बनते ही कितनी बढ़ी संपत्ति? आज कितने अमीर हैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी

Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। पीएम ने हलफनामे में अपनी संपत्ति का भी जिक्र किया है। पीएम की ओर से हलफनामे में बताया गया है कि उनके पास न तो कोई कार है, न ही कोई घर। पीएम ने कैश को लेकर भी डिटेल्स दी हैं।
10:49 PM May 14, 2024 IST | Parmod chaudhary
प्रधानमंत्री बनते ही कितनी बढ़ी संपत्ति  आज कितने अमीर हैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस हलफनामे में पीएम ने अपनी पूरी संपत्ति का ब्योरा दिया है। पीएम ने अपनी कुल संपत्ति 3 करोड़ 2 लाख 6 हजार 889 रुपये बताई है। वहीं, 2019 के नामांकन में पीएम ने अपनी कुल संपत्ति 2 करोड़ 51 लाख रुपये बताई थी। 2014 के चुनाव में मोदी ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ 65 लाख रुपये दर्शाई थी। 10 साल में पीएम की संपत्ति में लगभग 1 करोड़ 37 लाख 6 हजार 889 रुपये का इजाफा हुआ है।

पीएम की ओर से इस बार दिए हलफनामे में जिक्र किया गया है कि उनके पास न तो कोई कार है। न ही खुद का घर। सिर्फ खाते में 52920 रुपये कैश है। गुजरात की राजधानी गांधीनगर के स्टेट बैंक में उनका खाता है। जिसमें 73304 रुपये जमा है। वहीं, वाराणसी एसबीआई शाखा में उनके पास 7 हजार रुपये जमा है। मोदी के नाम पर स्टेट बैंक में 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपये की एफडी है।

यह भी पढ़ें:‘उन्होंने मुझे नकली संतान कहा, कभी नहीं जाऊंगा NDA में वापस…’, उद्धव ठाकरे ने ठुकराया पीएम का निमंत्रण

पीएम ने पिछली पांच साल की आय का भी ब्योरा दिया है। जिसमें बताया है कि उनकी 2018-19 में उनकी आय 11 लाख 14 हजार 230, 2019-20 में 17 लाख 20 हजार 760 और 2020-21 में 17 लाख 07 हजार 930 रुपये थी। वहीं, 2021-22 में 15 लाख 41 हजार 870 और 2022-23 में 23 लाख 56 हजार 080 रुपये रही है। पीएम मोदी ने गुजरात बोर्ड से 1967 में एसएससी क्लीयर करने का जिक्र किया है। 1978 में डीयू से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली।

गुजरात यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हैं मोदी

वहीं, 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री लेने का जिक्र पीएम ने किया है। पीएम ने अपने पास सोने की 4 अंगूठियां होने की बात कही है। जिनको उन्होंने सहेजकर रखा है। इन्हें पहनते नहीं हैं। इनकी कीमत लगभग 2 लाख 68 हजार रुपये बताई गई है। पीएम ने हलफनामे में जशोदाबेन को पत्नी बताया है। नेशनल सेविंग स्कीम में पीएम के पास 9 लाख 12 हजार 398 रुपये हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो