'शहजादे को अमेठी की तरह वायनाड भी छोड़ना पड़ेगा...' महाराष्ट्र में PM मोदी का राहुल गांधी पर तंज
PM Narendra Modi Slams Rahul Gandhi Video: पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज महाराष्ट्र और कर्नाटक के दौरे पर हैं। इसी क्रम में वे सबसे पहले महाराष्ट्र के नांदेड़ में प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने पहुंचे। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कल पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ। मैं उन सभी लोगों को बधाई देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपना वोट डाला और विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वालों को। मतदान खत्म होने के बाद हमारी पार्टी ने बूथ स्तर पर डेटा निकाला है इसमें जानकारी सामने आई है कि सभी सीटों पर एनडीए की वापसी हो रही है।
इस दौरान पीएम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। वायनाड में राहुल गांधी को संकट दिख रहा है वे जैसे अमेठी छोड़कर भागे हैं वैसे ही वायनाड भी छोड़ना पड़ेगा। पीएम ने आगे कहा कि 4जून के बाद इंडी गठबंधन एक-दूसरे के कपड़े फाड़ देगा। मैं मतदाताओं से कहता हूं कि आइए एनडीए को वोट दीजिए। कांग्रेस हमेशा से गरीब, दलित, वंचित मजदूर किसान के सामने दीवार बनकर खड़ी रही है। पीएम ने कहा कि हमनें आजादी के 6 दशक बाद गरीब महिलाओं को शौचालय देने का बीड़ा उठाया है।
#WATCH | Addressing a public gathering in Nanded, Maharashtra, Prime Minister Narendra Modi says, "Congress ke shehzade unhe bhi Wayanad mein sankat dikh raha hai. Shehzade aur unki toli April 26 ko Wayanad mein voting ka intezaar kar rahe hain...Jaise Amethi se bhagna pada, aap… pic.twitter.com/s5umnqxEoo
— ANI (@ANI) April 20, 2024
पीएम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को प्रीमियम से 5 गुना ज्यादा क्लेम फसल बीमा के तहत दिलाया। नांदेड़ के किसानों को 1300 करोड़ से अधिक की राशि किसान सम्मान में मिली। हमारी सरकार ने मोटे अनाज को श्री अन्न की पहचान दी है। ये यहां बहुत पैदा होते हैं। इस श्री अन्न दुनिया के देश सुपरफूड बोलते हैं। हमारी सरकार ने गरीबों को सस्ते घर बनाकर दिए हैं। इतना ही नहीं इस क्षेत्र को शक्तिपीठ एक्सप्रेस और समृद्धि महामार्ग जैसी विश्वस्तरीय सड़कें भी बनाई है।
ये भी पढ़ेंः ‘मुझे भी मुख्तार की तरह जेल में जहर दे दिया तो…’ ये क्या बोल गए असदुद्दीन ओवैसी? देखें Video
ये भी पढ़ेंः क्यों नागालैंड के 6 जिलों में नहीं डला एक भी वोट? 20 MLA भी रहे नदारद