PM Modi के X पर हुए 100 मिलियन फॉलोअर्स, दूसरे नंबर पर कौन? देखें पूरी लिस्ट
PM Narendra Modi on X: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 100 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। मोदी दुनिया के सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले राजनेता बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह उपलब्धि रविवार को हासिल की है। वे दुनिया के पहले राजनेता का रिकॉर्ड अपने नाम कर गए हैं, जिनके एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 100 मिलियन (10 करोड़) फॉलोअर्स हो गए हैं।
उनके बाद में यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन का नाम आता है। बाइडेन के एक्स पर 38.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। तीसरे नंबर की बात की जाए तो नाम आता है पोप फ्रांसिस का। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इनको 18.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। चौथे नंबर पर हैं दुबई के शासक शेख मोहम्मद। जिनके एक्स पर 11.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
Prime Minister Modi — a beloved global leader!
Heartfelt congratulations to PM @NarendraModi ji for crossing the incredible milestone of 100 million followers on X (Twitter).
This achievement reflects the widespread love, respect, and admiration people have for his dynamic… pic.twitter.com/GplqvL7e4V
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 14, 2024
भारत की अगर बात की जाए तो मोदी के आसपास कोई दूसरा राजनेता नहीं दिखता। लोकसभा में विपक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को एक्स पर 26.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी राहुल से आगे हैं।
उनके एक्स पर 27.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को एक्स पर 19.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम और एनसीपी पवार गुट के प्रमख शरद पवार को 2.9 मिलियन लोग एक्स पर फॉलो करते हैं। वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के एक्स पर 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़ें:मणिपुर में CRPF के काफिले पर हमला, जवान का बलिदान; कायराना हरकत के पीछे कौन?