क्या है विद्या लक्ष्मी योजना? महज 3% ब्याजदर पर बच्चों की पढ़ाई के लिए मिलेगा 10 लाख लोन
PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana: अब 'मिडिल क्लास' परिवार के बच्चे पैसों की कमी के चलते उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रह सकेंगे। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन योजना को अपनी मंजूरी दी है। दरअसल, इसके तहत 8 लाख सालाना से कम आमदनी वाले परिवार के बच्चे को 3% की ब्याज सब्सिडी के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। बता दें इस बैठक का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
जानकारी के अनुसार pm vidya lakshmi education loan yojana के तहत सरकार का मकसद है कि कोई भी मेधावी छात्र वित्तीय समस्या के कारण उच्च शिक्षा से वंचित न रह सके। प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत हर योग्य छात्र को शिक्षा ऋण प्रदान किया जाएगा। बता दें हर साल बड़ी संख्या में भारतीय छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेशों में भी जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Sharda Sinha के घर से आईं ताजा तस्वीरें और वीडियो, CM नीतीश समेत पहुंची लोगों की भीड़
➡️ #Cabinet approves #PMVidyalaxmi scheme to provide financial support to meritorious students so that financial constraints do not prevent any youth of India from pursuing quality higher education
➡️ A mission mode mechanism will facilitate and drive the extension of education… pic.twitter.com/zUEoeC9XhX
— PIB India (@PIB_India) November 6, 2024
कैसे और कहां करें आवेदन
पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन योजना के तहत छात्रों को सरल और डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से बिना गारंटी के शिक्षा ऋण मिलेगा। इसमें सबसे कम ब्याज सब्सिडी के साथ कम आय वाले परिवारों को लोन दिया जाएगा। इस योजना के तहत सभी बैंकों द्वारा डिजिटल आवेदन प्रक्रिया के जरिए कम समय में और आसानी से लोन मिलेगा। इसमें लोन आवेदन के लिए सभी बैंक एकीकृत डिजिटल फॉर्मेट उपलब्ध कराएंगे। बैंकों के ऐप और वेबसाइट पर इसका आवेदन करना होगा।
आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
पीएम विद्या लक्ष्मी एजुकेशन योजना में आवेदन करने के लिए छात्र का आधार कार्ड, फोटो, पहचान पत्र और पिछले एजुकेशन के सभी दस्तावेज लगेंगे। बता दें देश में 850 उच्च शिक्षा संस्थान हैं, जिनमें हर साल करीब 22 लाख छात्र दाखिला लेते हैं।
ये भी पढ़ें: Indian Army में भर्ती का इंतजार खत्म! UP के 13 जिलों में Agniveer Rally का शेड्यूल तय