whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में कितना गिरा-बढ़ा शेयर बाजार? पढ़ें नेहरू से मोदी तक, सबका लेखा-जोखा

Stock Market Returns News: इंदिरा गांधी से लेकर पीएम मोदी तक ऐसे कितने पीएम रहे हैं, जिन्होंने स्टॉक मार्केट पर ज्यादा रिटर्न देने की उपलब्धि हासिल की है? यह सवाल हर भारतीय के जेहन में होगा। एक समय ऐसा भी था, जब देश की कमान चंद्रशेखर ने संभाली थी। तब स्टॉक मार्केट नीचे चला गया था। वाजपेयी के पहले टर्म में भी हालात ठीक नहीं थे।
09:48 PM Jul 06, 2024 IST | Parmod chaudhary
किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में कितना गिरा बढ़ा शेयर बाजार  पढ़ें नेहरू से मोदी तक  सबका लेखा जोखा

Stock Market News: भारत के किस पीएम ने स्टॉक मार्केट रिटर्न दिया था? सबसे पहले इंदिरा गांधी की बात करें तो उन्होंने 15.5 फीसदी रिटर्न दिया था। राजीव गांधी के समय में यह बढ़कर 18.4 प्रतिशत हो गया था। वीपी सिंह इसके बाद पीएम बने तो धमाल मचा दिया था। रिटर्न सीधा 68 फीसदी पहुंच गया था। अगले पीएम चंद्रशेखर बने तो स्टॉक मार्केट साढ़े 3 फीसदी गिर गया था। जिसके बाद पी वी नरसिम्हा राव आए तब स्टॉक मार्केट 20.18 पहुंच गया था। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी तो पहला टर्म बेहद खराब रहा। स्टॉक मार्केट 60 फीसदी तक गिर गया था।

Advertisement

वाजपेयी के समय देखने को मिली अधिक गिरावट

इसके बाद एचडी देवेगौड़ा पीएम बने तो मामूली उछाल दर्ज किया गया। स्टॉक मार्केट 2.3 फीसदी तक पहुंच गया। वाजपेयी दूसरी बार पीएम बने तो स्टॉक मार्केट 4.24 परसेंट बढ़ा। मनमोहन सिंह के पीएम बनने के बाद स्टॉक मार्केट 20.18 प्रतिशत से अधिक रहा। लेकिन जब वे दूसरी बार पीएम बने तो यह कम हो गया। स्टॉक मार्केट 11.6 परसेंट रह गया। मोदी के टर्म में सिर्फ 9.6 परसेंट स्टॉक मार्केट में उछाल देखने को मिला। मोदी जब 2019 में दूसरी बार पीएम बने तो स्टॉक मार्केट यह बढ़कर 12.7 फीसदी तक गया। बता दें कि पिछले चार टर्म पूरे 5-5 साल के रहे हैं। यानी सरकार ने कार्यकाल पूरा किया है। विशेषज्ञों के अनुसार इतना रिटर्न दे पाना भी आसान नहीं माना जाता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:चीन-पाकिस्तान की खैर नहीं, दुश्मन को जवाब देने आ रहा Light Tank जोरावर, जानें इसकी 5 खासियतें

केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी हाल ही में दावा किया था कि उनकी सरकार के कार्यकाल में शेयर बाजार चार गुना हो गया है। गोयल ने कहा था कि भारत मोदी के नेतृत्व में तेजी से प्रगति कर रहा है। पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के कार्यक्रम में गोयल ने दावा किया था कि 10 साल में उन्होंने तेजी से काम किए हैं। सेंसेक्स 80049.67 के रिकॉर्ड नंबर पर पहुंच गया है। जिस समय उनकी सरकार आई थी, उस समय निफ्टी 5700 के आसपास था। अब यह लगभग 24 हजार के पास है। गोयल ने कहा था कि यह निर्दयी बाजार सिर्फ अपने आंकड़े और भविष्य देखता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:‘दिमाग खाने वाला अमीबा’ कितना खतरनाक? केरल में अब किशोर मिला संक्रमित, 3 बच्चों की हो चुकी मौत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो