'अमेरिकी हथियारों से बनाया जवानों को निशाना'...पुंछ आतंकी हमले में बड़ा अपडेट
Poonch Terror Attack: पुंछ टेरर अटैक के बाद सेना लगातार चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। भारतीय वायुसेना के जवानों को अमेरिकी स्वचालित हथियारों से निशाना बनाया गया। वायुसेना के काफिले पर हमले में अमेरिका निर्मित एम4 राइफल और एके47 का इस्तेमाल किया गया था। हमले में वायुसेना कर्मियों को निशाना बनाने के लिए चीनी स्टील की गोलियों का प्रयोग भी आतंकियों ने किया। जम्मू कश्मीर के पुंछ में सूरनकोट के शाहसितार इलाके के सनाई गांव में वायुसेना के वाहन को टारगेट किया गया। शनिवार शाम करीब 6 बजे एयरफोर्स के 2 वाहनों पर अटैक के बाद आतंकी फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: Poonch Terror Attack: आतंकियों ने क्यों टारगेट किए Air Force के जवान? एक शहीद, 4 घायल
एके असॉल्ट राइफल्स से आतंकियों ने पहले अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और बाद में जंगलों में भाग गए। फायरिंग में एयरफोर्स के कई जवानों को गोलियां लगने के बाद एयरलिफ्ट करके ऊधमपुर के अस्पताल लाया गया। जहां एक जवान शहीद हो गया।
Bad News!!
India lost Braveheart
Corporal Vicky Pahade
(Indian Air Force)
He made supreme sacrifice in #Poonch terrorist attack yesterday.
He hailed from Chhindwara, Madhya Pradesh
(NOK informed)
Salute 🇮🇳 #IndianAirForce #PoonchAttack #TerrorAttack pic.twitter.com/uItOyjnT7t— Desert Scorpion🦂🇮🇳 (@TigerCharlii) May 5, 2024
एक जवान की हालत नाजुक थी और 3 अन्य घायलों की हालत स्थिर बताई गई थी। हमले का शिकार हुए जवान सनाई टॉप इलाके में जा रहे थे। हमले के बाद तुरंत आर्मी और एयरफोर्स की टुकड़ियां मौके पर पहुंचीं। एयरफोर्स की गरुड़ स्पेशल फोर्स जंगल में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है।
छठे फेज में होना है मतदान
यहां छठे फेज में 25 मई को मतदान होना है, लेकिन इससे पहले ये हमला कहीं न कहीं सुरक्षा को चुनौती देने वाला माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि पहाड़ों पर बर्फ पिघलने लगी है और चोटियों पर बैठे आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। ऐसा इनपुट एजेंसियों को मिला है। भारतीय सेना और एयरफोर्स ने सुरक्षा को लेकर जम्मू कश्मीर में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं।