'PM को पता था फिर भी वोट मांगा...' प्रज्वल रेवन्ना के बहाने असदुद्दीन ओवैसी का जुबानी हमला
Prajwal Revanna Obscene Video Case: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के आपत्तिजनक वीडियो को लेकर सियासत फिलहाल उबल रही है। विपक्षी नेताओं के हमले के बीच प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी चले गए हैं। वहीं कर्नाटक सरकार ने इस मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया है। इस बीच एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से प्रत्याशी असदुद्ीन ओवैसी ने प्रज्वल रेवन्ना के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
ओवैसी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आप मंगलसूत्र की बात मत करो। यूपी में हाथरस में दलित बच्ची का रेप करने वाला भी बीजेपी का ही था। उन्होंने कहा कि प्रज्वल ने महिलाओं के 2 हजार वीडियो बनाए। इसमें फरियाद लेकर आने वाली महिला, उनके घर में काम करने वाली महिला और टीवी में दिखाई देने वाली एंकर समेत कई महिलाओं के वीडियो बनाए। ओवैसी ने कहा कि रेवन्ना ने महिलाओं की जिंदगी बर्बाद कर दी और वहीं पीएम मोदी उनके समर्थन में रैली को संबोधित करने पहुंचे।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: AIMIM chief and party candidate from Hyderabad, Asaduddin Owaisi speaks on the 'obscene videos' case involving JD(S) MP Prajwal Revanna (29.04) pic.twitter.com/EcSaVtrPrb
— ANI (@ANI) April 29, 2024
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम भूल गए हैं कि जिसके लिए आप वोट मांग रहे हैं उसने महिलाओं का जीवन तबाह किया है। उन्होंने जनता से कहा कि पीएम मोदी रोज नारी शक्ति की बात करते हैं। कह रहे हैं कि मैं मुस्लिम महिलाओं का भाई हूं। इस पर ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि माफ करो हमें ऐसा भाई नहीं चाहिए। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि पीएम मोदी को पता था कि प्रज्वल ऐसे काम करता है इसके बावजूद उन्होंने उसके समर्थन में रैली को संबोधित किया।