whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

8 राज्यों की सैर करवाएगी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस, PM Modi आज दिखाएंगे हरी झंडी; यहां चेक करें रूट

Pravasi Bharatiya Express route and all details: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रवासी भारतीय ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। तो आइए जानते हैं इस ट्रेन की खासियतें क्या होंगी और यह किन राज्यों के मशहूर पर्यटन स्थलों की सैर करवाएगी?
04:05 PM Jan 08, 2025 IST | Sakshi Pandey
8 राज्यों की सैर करवाएगी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस  pm modi आज दिखाएंगे हरी झंडी  यहां चेक करें रूट

Pravasi Bharatiya Express: विदेशों में रह रहे भारतीयों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। यह ट्रेन प्रवासी भारतीयों के लिए एक खास सौगात बनने जा रही है, जो 15 दिनों में 8 राज्यों की सैर करवाएगी। इस दौरान प्रवासी भारतीयों को कई मशहूर जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

Advertisement

ट्रेन के रूट

प्रवासी भारतीय ट्रेन के रूट की बात करें तो 14 रात और 15 दिन के भीतर यह ट्रेन 8 राज्यों से होकर गुजरेगी। इस लिस्ट में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, केरल, गोवा, गुजरात और राजस्थान की कई मशहूर ट्रैवल डेस्टिनेशन्स का नाम शामिल है। इस ट्रिप के दौरान प्रवासी भारतीय ट्रेन NRIs को अयोध्या, पटना, गया, वाराणसी, रामेश्वरम, गोवा, अजमेर और आगरा की सैर करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर से कटरा सिर्फ 3 घंटे में, एक मेल एक्सप्रेस और 2 वंदे भारत ट्रेनें दौड़ेंगी, जानें रूट और टाइम टेबल?

Advertisement

शहरपर्यटन स्थल
दिल्लीसंसद भवन, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, बंगला साहिब गुरुद्वारा
अयोध्याराम मंदिर, हनुमान गढ़ी, कनक भवन, सरयू आरती
पटनाबुद्धा स्मृति पार्क और पटना साहिब गुरुद्वारा
गयाविरुपच मंदिर, महाबोधि मंदिर, 80 फीट बुद्ध स्टैच्यू
वाराणसीसारनाथ, काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती
महाबलीपुरमशोर मंदिर
रामेश्वरमधनुषकोडी और रामनाथस्वामी मंदिर
मदुरैमीनाक्षी मंदिर
कोच्चिफोर्ट अरोरा के पुराने चर्च, चाइना के मछली पकड़ने वाले जाल और क्रूज की सैर
गोवाउत्तरी और दक्षिणी गोवा की ट्रिप
एकता नगरस्टैच्यू ऑफ यूनिटी (सरदार वल्लभाई पटेल का दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैच्यू)
अजमेरख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती दरगाह
पुष्करब्रह्मा मंदिर और लेक
आगराताज महल

ट्रेन की खासियतें

यह ट्रेन देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर करवाएगी। ट्रेन में हाई क्लास सुविधाएं मौजूद रहेंगी। साथ ही ट्रेन में देश के अलग-अलग हिस्सों के नृत्य, गाने और कला का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इससे प्रवासी भारतीयों को देश के बारे में काफी कुछ जानने का मौका मिलेगा। यह ट्रेन विदेश मंत्रालय, रेलवे और पर्यटन मंत्रालय के कोलेबरेशन का हिस्सा है। प्रवासी तीर्थ दर्शन यात्रा स्कीम के तहत इस ट्रेन को चलाया जा रहा है।

Advertisement

Pravasi Bharatiya Express Details

कौन कर सकेगा सफर?

प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस खासतौर पर विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए होगी। 45-65 वर्ष के बीच PIO (Person of Indian Origin) इस ट्रेन का सफर कर सकेंगे। यह ट्रेन 9 जनवरी 2025 यानी कल दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से चलेगी। बता दें कि 9 जनवरी को ही महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से वापस लौटे थे। इस ट्रेन में एक बार में 156 लोग सफर कर सकेंगे। वहीं 50 देशों से आने वाले NRIs को इस ट्रेन में बैठने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें- PM Modi ने नमो भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, दिल्ली से मेरठ का सफर सिर्फ 40 मिनट में

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो