हरा, लाल, नीला और नारंगी... महाकुंभ में लगे 4 अलग-अलग रंग के QR कोड; जानें कैसे करेंगे काम?
Prayagraj Mahakumbh 4 QR Codes: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। हर कोई इस महापर्व का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं यूपी प्रशासन ने भी महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास तैयारियां की हैं। जिसमें 4 क्यूआर कोड्स के नाम भी शामिल हैं। जी हां, यह चारों क्यूआर कोड अलग-अलग रंग के हैं, जिनकी होर्डिंग महाकुंभ मेलों में जगह-जगह पर लगाई जा रही है। तो आइए जानते हैं इन क्यूआर कोड्स का क्या मतलब है और यह कैसे काम करेंगे?
चलो कुंभ चलें'
महाकुंभ मेले में 2 तरह की होर्डिंग्स देखने को मिल रही है। पहली होर्डिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगी है। इस होर्डिंग पर 'चलो कुंभ चलें' की अपील की गई है। वहीं दूसरी होर्डिंग QR कोड की है। इसमें हरा, लाल, नीला और नारंगी रंग के QR कोड शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 में होगा Google राज, ऐप से सिक्योरिटी तक सब AI करेगा कंट्रोल
हरे QR से मिलेंगे नंबर
महाकुंभ में लगा हरे रंग का QR कोड कुंभ प्रशासन (Kumbh Admninistration) का है। इस QR कोड को स्कैन करके आप कुंभ का दारोमदार संभालने वाले प्रशासन का नंबर ले सकते हैं। इसे स्कैन करने के बाद 28 पेजों का पीडीएफ खुलेगा, जिसमें मंडलायुक्त से लेकर प्रशासनिक अफसरों के नंबर और पुलिस स्टेशन में नंबर आसानी से मिल जाएंगे।
इमरजेंसी में लाल QR कोड को करें स्कैन
महाकुंभ में करोड़ों लोगों की भीड़ जुटेगी। ऐसे में कई बार श्रद्धालुओं को इमरजेंसी सेवा की जरूरत पड़ती है। इसके लिए कुंभ में लाल रंग का QR कोड लगाया गया है। इस QR कोड को स्कैन करने पर प्रयागराज के 657 अस्पतालों की लिस्ट, फोन नंबर और उनमें मौजूद बेडों की संख्या पता चल जाएगी। ऐसे में हॉस्पिटल फोन करके आपात स्थितियों से निपटा जा सकता है।
नीले QR कोड से मिलेगा होटल और खाना
महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को होटल ढूंढने और अच्छे खाने की तलाश में नहीं भटकना पड़ेगा। कुंभ में लगे नीले QR कोड को स्कैन करके आप 20 होटलों की लिस्ट हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा यहां भोजन से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: किन्नर अखाड़े को 9 साल बाद भी मान्यता क्यों नहीं ? पहली बार लेंगे हिस्सा
नारंगी QR कोड से मिलेगी जानकारी
महाकुंभ की तैयारियां यूपी सरकार के अलग-अलग विभागों पर हैं। ऐसे में कुंभ से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए नारंगी रंग का QR कोड स्कैन करना होगा। इससे न सिर्फ उत्तर प्रदेश के विकास की तस्वीर देखी जा सकेगी बल्कि सभी विभागों का काम भी पता चल जाएगा।
कैसे काम करेगा QR कोड?
महाकुंभ के डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पर QR कोड की होर्डिंग्स लगाई गई हैं। स्मार्टफोन आजकल सभी के पास रहता है। ऐसे में श्रद्धालुओं को अपने फोन का स्कैनर खोलकर QR कोड को स्कैन करना होगा और सारी जानकारी उनके सामने आ जाएगी।
यह भी पढ़ें- Mahakumbh केवल प्रयागराज में क्यों? कुंभ मेला देश में 4 अलग जगह, जानें मान्यता