सस्ती हुई शराब..., सरकार ने आबकारी नियमों में किया बड़ा बदलाव, जानें पहले के मुकाबले बोतल पर कितने रुपये हुए कम?
Karnataka Govt Slashes liquor price: शराब की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है, अब 551 से 650 रुपये में आने वाली शराब की बोतल लगभग 523 रुपये में मिलेगी। दरअसल, कर्नाटक सरकार ने हाल ही में शराब की कीमतों में संशोधन किया था। सरकार के अनुसार आबकारी नीति के तहत राज्य में स्थानीय खरीद को बढ़ावा देने और वित्तिय घाटे को कम करने के लिए कीमतें कम की गई थीं। ये नई कीमतें बीते 1 जुलाई से ही लागू होनी थीं। लेकिन संशोधन प्रक्रिया में देरी के कारण इन्हें आज से राज्यभर में लागू किया गया है।
क्यों सस्ती की गई शराब, सरकार ने बताया ये कारण
जानकारी के अनुसार कर्नाटक सरकार ने प्रीमियम शराब के प्राइस स्लैब में कटौती की घोषणा की है। ये गिरावट आज से ही लागू होगी, इससे पहले सरकार ने बयान जारी कर कहा था कि रेट कम करने का उद्देश्य हाई क्वालिटी ब्रांड की शराब को अधिक किफायती बनाना और पड़ोसी राज्यों की तुलना में शराब की अधिक कीमतों के कारण राज्य को होने वाले राजस्व घाटे को कम करना है।
ये भी पढ़ें: Video: रेलवे ट्रैक के बीच लेटी महिला के ऊपर से गुजरी ट्रेन, उसके बाद जो हुआ वो चमत्कार था
कई बड़े ब्रांड की व्हिस्की पर बढ़े थे दाम
बता दें कुछ महीने पहले राज्य में कई बड़े ब्रांड की व्हिस्की, रम और जिन की कीमतों में वृद्धि हुई। बताया जा रहा है कि इस वजह से लोग आसपास सटे अन्य राज्यों से शराब खरीदकर लाने लगे थे। जिससे कर्नाटक सरकार को राजस्व में नुकसान हो रहा था। बता दें नए स्लैब के लागू होने से 20000 से ऊपर वाली शराब की बोतल पर करीब 3000 रुपये तक कम हो जाएंगे।
शराब के दामों परप आएगी 25% तक की कमी
कर्नाटक सरकार ने प्रीमियम ब्रांड की शराब की कीमतों में करीब 15% से लेकर 25% तक की कमी की है। सरकार ने राज्य के आबकारी शुल्क और नियम 2024 में संशोधन किया है। बता दें जून में ये संशोधन किया गया था, जिसके बाद जुलाई के अंत में इसकी घोषणा की गई थी। अब सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 27 अगस्त से आधिकारिक तौर पर इसे लागू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: हेलमेट, फ्रिज को हिंदी में क्या कहते हैं? 99% लोग नहीं जानते होंगे जवाब
ये भी पढ़ें: टॉयलेट सीट लेकर बस में चढ़ी महिला का वीडियो वायरल, हरकत देखकर भाग खड़े हुए लोग