Bhutan में PM Modi का कैसे हुआ स्वागत? डांडिया डांस देखकर ऐसा था पीएम का रिएक्शन
PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के भूटान दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज सुबह ही भूटान के लिए रवाना हुए हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर दी थी। पीएम मोदी ने भूटान से कई तस्वीरें भी साझा की हैं, जिन्हें देखकर साफ पता चलता है कि ना सिर्फ भारत बल्कि भूटान में भी पीएम के चाहने वालों की कमी नहीं है।
तिरंगे संग लोगों ने किया नमस्ते
भूटान से पीएम मोदी के कई फोटोज और वीडियोज सामने आ रहे हैं। जिसमें भूटान की जनता में पीएम मोदी के प्रति प्यार साफ देखा जा सकता है। भूटान की सरजमीं पर पहुंचे पीएम मोदी का लोगों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर स्वागत किया है। इस दौरान पीएम मोदी बच्चों के साथ चलते नजर आए। वहीं किनारे खड़े लोग हाथ जोड़े पीएम से नमस्ते करते भी दिखाई दे रहे हैं।
डांडिया डांस ने जीता दिल
भूटान में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत काफी खास अंदाज में हुआ है। इस दौरान कई भूटानी महिलाएं पीएम के सामने डांडिया करती नजर आई हैं। भूटान में गुजराती डांडिया की झलक देखकर पीएम मोदी भी बेहद खुश हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी चेहरे पर मुस्कान लिए डांडिया डांस का लुत्फ उठा रहे हैं।
पीएम ने शेयर की तस्वीरें
प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान दौरे की कई तस्वीरें अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा की हैं। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने पीएम मोदी का भूटान में स्वागत किया, जिसके बाद पीएम ने कई रंगारंग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पीएम मोदी के भूटान आगमन पर रिएक्ट करते हुए पीएम शेरिंग तोबगे ने लिखा- भूटान में आपका स्वागत है मेरे बड़े भाई नरेंद्र मोदी जी। जाहिर है पीएम मोदी के इस दो दिवसीय दौरे से भारत और भूटान के रिश्ते और ज्यादा प्रगाढ़ होंगे।