Pune Porsche Accident: 2 डॉक्टरों समेत 3 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, सैंपल बदलने का है आरोप
Pune Porsche Accident Case: महाराष्ट्र के हाई प्रोफाइल पुणे पॉर्श कार एक्सीडेंट मामले में 3 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इनमें सासून अस्पताल के दो डॉक्टर भी शामिल हैं। डॉ. अजय टावरे, डॉ. श्रीहरि हल्नोर और एक कर्मचारी अतुल घाटकांबले को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुणे जिला अदालत में मामले में सुनवाई हुई। आरोप है कि कथित तौर पर नाबालिग आरोपी के रक्त के नमूनों में हेराफेरी इन लोगों ने की थी।
Pune car accident case: Pune District Court sent two doctors of Sasoon Hospital Dr Ajay Taware and Dr Shrihari Halnor and one staffer, Atul Ghatkamble to 14 days of judicial custody... They were allegedly involved in manipulating the blood samples of the minor accused.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
यह भी पढ़ें:परिवार ने LIVE देखी मौत! रूस में डूबने से पहले परिवार के साथ वीडियो कॉल पर था जीशान
इससे पहले नाबालिग आरोपी के पिता और दादा पर भी गंभीर आरोप लगे थे। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की ओर से आरोपी की ऑब्जर्वेशन होम रिमांड को बढ़ाया जा चुका है। पुलिस ने 14 दिन की डिमांड की थी। लेकिन आरोपी के लिए सिर्फ 7 दिन की मंजूरी दी गई थी। आरोपी की फॉरेंसिक रिपोर्ट भी आ चुकी है। पता लगा है कि उसकी मां से ही ब्लड सैंपल चेंज किया गया था। पिता की मौजूदगी में मां ने ब्लड सैंपल दिया था। ताकि पुलिस को शराब के बारे में पता न लग सके।
हादसे में हुई थी दो लोगों की मौत
कोर्ट में मामले में मां शिवानी अग्रवाल और पिता विशाल अग्रवाल को 10 जून तक कस्टडी में भेजा हुआ है। आरोप है कि ब्लड सैंपल बदलने के लिए 50 लाख में डील हुई थी। वहीं, 3 लाख रुपये पहली किस्त के तौर पर डॉक्टरों को दिए गए थे। पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 18-19 मई की रात हादसा हुआ था। जिसमें युवक-युवती की मौत हुई थी।