Pune Porsche Accident: नाबालिग आरोपी वेदांत का कबूलनामा, कहा- पापा को पता था...
Pune Porsche Car Accident: पुणे में विशाल अग्रवाल के बेटे की तेज़ रफ़्तार पोर्शे कार ने दो लोगों की जान ले ली। इसके बाद अमीर पिता के सत्रह साल के बेटे और उसके पिता की हेकड़ी पर गुस्सा जताया जा रहा है। दबाव में आकर पुणे पुलिस ने वेदांत को कोर्ट में पेश किया है। वेदांत ने भी पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। वेदांत का कहना है कि पापा को पता है कि मैं शराब पीता हूं। मैंने ड्राइविंग की ट्रेनिंग नहीं ली है। मेरे पास लाइसेंस भी नहीं है फिर भी मेरे पिता ने मुझे गाड़ी चलाने की इजाजत दी।
पुलिस ने दी जमानत
रविवार सुबह तेज रफ्तार पोर्शे ने दो लोगों को टक्कर मार दी। इसके बाद 15 घंटे के अंदर वेदांत को जमानत दे दी गई। यह पता लगाने के लिए मेडिकल जांच कराई गई कि वेदांत शराब के नशे में था या नहीं। हालांकि, इस जांच की रिपोर्ट आने से पहले ही वेदांत को जमानत मिल गई। इस पर कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया और पुणे पुलिस पर भी सवालिया निशान उठाए गए।
#WATCH | Maharashtra: Pune car accident minor accused arrives at Juvenile Justice Board. pic.twitter.com/cE5QT90zNl
— ANI (@ANI) May 22, 2024
वेदांत ने माना गुनाह
विशाल अग्रवाल के बेटे वेदांत ने पुलिस को सारी बात बताई। उसने कहा कि पापा को पता था कि मैं शराब पीता हूं। पापा ने कहा कि अगर अपने दोस्तों के साथ किसी पार्टी में जा रहे हो तो ग्रे पोर्शे ले लेना। मैंने ड्राइविंग की ट्रेनिंग नहीं ली है। लाइसेंस न होने पर भी मेरे पिताजी ने मुझे गाड़ी चलाने दी।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि शनिवार रात वेदांत अपने दोस्तों के साथ पार्टी में गया था। इस दौरान वो अपने पिता की शानदार पोर्शे कार से पार्टी में पहुंचा। पार्टी खत्म करने के बाद वेदांत ड्राइविंग सीट पर बैठ गया और ड्राइवर को अपने बगल में बैठा लिया। कार में पीछे उसके दो दोस्त भी बैठे थे। नशे में धुत वेदांत ने कार की स्पीड बढ़ा दी। ट्रम्प टावर के सामने आकर गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और सामने चल रही पल्सर से टकरा गई। इसके बाद उसने एक स्विफ्ट कार को टक्कर मारी। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई।
#WATCH | Maharashtra: Visuals of the Porsche car and bike currently at Yerwada Police Station in Pune.
Two people were killed when a speeding Porsche car hit them from behind on 19th May. The accused has been granted bail by the Juvenile Justice Board and his father was… https://t.co/HKj8uK4d9q pic.twitter.com/91SeqwfTeN
— ANI (@ANI) May 21, 2024
कार पर नहीं थी नंबर प्लेट
बता दें कि अनीश कुर्दिया और अश्विनी कोस्टा दोनों आईटी इंजीनियर थे। दोनों अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद पैदल घर जा रहे थे। लेकिन वेदांत अग्रवाल की तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि हादसे के वक्त आरोपी की कार में न तो आगे और न ही पीछे नंबर प्लेट थी। बिना नंबर प्लेट वाली इस इलेक्ट्रिक पोर्शे स्पोर्ट्स कार की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये है। इसकी स्पीड 260 किमी प्रति घंटा है। यह कार महज 2.6 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।