राधिका खेड़ा ने BJP में शामिल होते ही प्रियंका गांधी पर कसा तंज, कहा- दुनिया की सबसे बड़ी...
Radhika Khera on Priyanka Gandhi: लोकसभा चुनाव के दौरान कई नेताओं ने पार्टियां बदलीं। इस फेहरिस्त में एक नाम राधिका खेड़ा का भी है। कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाली राधिका खेड़ा ने पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस पर कई आरोप लगाए थे। वहीं अब वो प्रियंका गांधी को लेकर फिर से हमलावार हो गई हैं।
'लड़की हूं लड़ सकती हूं'
प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए राधिका खेड़ा कहती हैं कि आज की तारीख में प्रियंका गांधी से बड़ा एक्टर कोई नहीं है। कांग्रेस का सबसे बुरा समय उत्तर प्रदेश में तब रहा है जब वो यूपी की महासचिव प्रभारी थीं। लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली प्रियंका गांधी की लड़ाई खुद की पार्टी की लड़कियों से रहती है और उसका जीता-जागता उदाहरण मैं हूं।
अमेठी रायबरेली पर बोलीं राधिका
राधिका ने कहा कि रायबरेली और अमेठी की जनता को ये लोग सालों से बेवकूफ बनाते हुए आए हैं। रायबरेली की जनता इन्हें सालों से जिताते हुए आई है, इसलिए रायबरेली और अमेठी को दिल्ली को टक्कर देना चाहिए। लेकिन वो आज भी कितना पीछे है। कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा अन्नयाय अमेठी और रायबरेली के साथ किया है। अमेठी ने पहले ही जवाब दे दिया है और रायबरेली भी इस बार जवाब देगी।
अमेठी और रायबरेली से गांधी परिवार के रिश्ते पर टिप्पणी करते हुए राधिका कहती हैं कि अमेठी और रायबरेली ने हमेशा गांधी परिवार से रिश्ता निभाया है। फिर चाहे वो सोनिया गांधी हों, राहुल गांधी हों या फिर उसके पहले गांधी परिवार को कई अन्य सदस्य हो। मगर इन्होंने अमेठी और रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार किया। वहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ।
#WATCH | BJP leader Radhika Khera says, "There is no bigger actor than Priyanka Gandhi in the world. If Congress has seen its worst phase in Uttar Pradesh, it was when this general secretary of Congress was in charge of the party in the state. She gave the dialogue of 'ladki hun… pic.twitter.com/5K52lKyP7f
— ANI (@ANI) May 17, 2024
पीएम मोदी नहीं करते बड़ी बातें- राधिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बात करते हुए राधिका खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी बातें नहीं करते वो काम करते हैं। विपक्षी रोजगार के नारे देते हैं और पीएम मोदी ने रोजगार देकर दिखाया है। पीएम मोदी बड़ी-बड़ी बातें नहीं करते वो काम करके दिखाते हैं। यही वजह है देश की जनता उन्हें पिछले 10 सालों से वोट दे रही है। जनता पीएम मोदी की गारंटी में विश्वास करती है, जिसका ट्रेलर हमने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी देख लिया।