whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

राहुल गांधी ने बताई हिन्दू की परिभाषा, लिखा - भय से मुक्त होकर सत्य के समुद्र में समा जाने वाला ही असली हिन्दू

02:49 PM Oct 01, 2023 IST | News24 हिंदी
राहुल गांधी ने बताई हिन्दू की परिभाषा  लिखा   भय से मुक्त होकर सत्य के समुद्र में समा जाने वाला ही असली हिन्दू
Rahul Gandhi Hindu Definition

Rahul Gandhi Hindu Definition : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स (ट्विटर) पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने एक शीर्षक ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ नामक एक लेख में ‘हिन्दू’ पर अपने विचार व्यक्त किए हैं, उन्होंने लिखा कि हर प्रकार के भय से मुक्त हो जाना और सत्य के समुन्द्र में समा जाना ही असली हिन्दू है, यही अहिंसा का एकमात्र मार्ग है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा – सत्यम् शिवम् सुंदरम्, एक हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं, निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका धर्म है।

प्रेम और उल्लास का नाम है जिंदगी

आगे उन्होंने लिखा ज़िंदगी, प्रेम और उल्लास का, भूख और भय का एक महासागर है। इसकी खूबसूरत, भयावह, शक्तिशाली और सतत परिवर्तनशील लहरों के बीच हम जीने का प्रयास करते हैं। इस अथाह महासागर में जहां प्रेम और उल्लास है वहीं भय भी है, जिस व्यक्ति में अपने भय की तह में देखने का साहस है वही असली हिन्दू है। राहुल आगे लिखते हैं कि यह कहना कि हिन्दू धर्म केवल सांस्कृतिक मान्यताओं तक ही सीमित है, गलत होगा।

यह भी पढ़ें – ‘रेप, हिंसा के 30 साल पुराने मामले में 215 अधिकारियों को जेल’, मद्रास HC का ऐतिहासिक फैसला

हिन्दू सभी से प्रेम करता है

एक हिन्दू में अपने भय को देखने और उसे स्वीकार करने का साहस होता है, जीवन की यात्रा में वह भयरूपी शत्रु को मित्र में बदलना जानता है, भय उस पर हावी नहीं हो पाता। हिन्दू, सभी से प्रेम करता है वह जानता है कि महासागर में तैरने के सबके अपने-अपने तरीके हैं।

(https://insider-gaming.com/)

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो