VIDEO: 'वो कहेंगे कि मैं अपनी नाक पोंछ रहा हूं', मल्लिकार्जुन खड़गे से ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी?
Congess Party Meeting: राहुल गांधी शुक्रवार को संसद में मल्लिकार्जुन खड़गे के चेंबर में आयोजित पार्टी की बैठक में मौजूद थे। बैठक समाप्त होने के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे बाहर निकले। इस दौरान राहुल गांधी सीढ़ियों पर खड़गे की मदद करते दिखे और कहा कि अगर मैं आपको अभी छूता हूं, तो वे (भाजपा) कहेंगे कि मैं आपकी पीठ पर अपनी नाक पोंछ रहा हूं। क्या आपने वो वीडियो देखा है?
#WATCH | "If I touch you now, they say I'm wiping my nose on your back. Utter nonsense. Have you seen that? That I am helping you over there, they're saying that I'm wiping my nose on you," says Congress MP Rahul Gandhi as he helps party chief Mallikarjun Kharge down the stairs. (caldwell.edu) pic.twitter.com/l6qUSdfS0i
— ANI (@ANI) March 24, 2023
राहुल गांधी की ‘नाक पोंछने’ वाली ये टिप्पणी बीजेपी के लिए थी, जिसने हाल ही में राहुल गांधी द्वारा खड़गे को घर छोड़ने की पेशकश के एक वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो में राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे के पीठ को छूते दिख रहे थे। भाजपा ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने खड़गे को ‘टिशू पेपर’ के रूप में इस्तेमाल किया।
और पढ़िए – केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप, 14 विपक्षी पार्टियों ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, 5 अप्रैल को सुनवाई
UNFORTUNATELY, the video epitomises what ‘Gandhi’s’ think of senior leaders like @kharge.
It is highly condemnable that @RahulGandhi uses somebody as his TISSUE PAPER!
This Humiliation to a Kannadiga can not be forgiven. pic.twitter.com/vhgOMtFaFo
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) March 18, 2023
मानहानि मामले में सजा के एक दिन बाद संसद पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी को गुरुवार को सूरत की एक कोर्ट ने 2019 में उनकी टिप्पणी ‘सभी चोरों का मोदी उपनाम कैसे हो गया’ के लिए मानहानि के मामले में दोषी ठहराया। राहुल गांधी ने टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगी। उनके वकील ने कहा कि टिप्पणी से किसी को ठेस नहीं पहुंची है।
मोदी सरकार JPC से भाग नहीं सकती !
🔹PNB व जनता के पैसे लेकर नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी भागे !
OBC वर्ग तो नहीं भागा, फिर उनका अपमान कैसे हुआ ?
🔹SBI/LIC को नुक़सान आपके “परम मित्र” ने पहुँचाया !
एक तो “चोरी” में सहयोग
फिर जातिगत राजनीति का प्रयोग !शर्मनाक!
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 24, 2023
उधर, यूके में राहुल गांधी की हालिया टिप्पणियों के लिए उनसे माफी की मांग कर रही भाजपा ने अदालत के फैसले का स्वागत किया और राहुल गांधी पर ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया। उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसमें जाति का एंगल लाने के लिए जेपी नड्डा की निंदा की।
और पढ़िए – Rahul Gandhi defamation case: विपक्षी सांसदों का राष्ट्रपति भवन तक मार्च, बढ़ाई गई सुरक्षा
JP नड्डा हमेशा की तरह तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और बदनाम करने की राजनीति कर रहे हैं। वे ऐसा करके नीरव मोदी और ललित मोदी का बचाव कर रहे हैं। इस सच को सामने आना ही था और अब आ गया है। आपकी ईमानदारी के लिए धन्यवाद नड्डाजी। अब कृपया अडानी पर भी थोड़ी ईमानदारी दिखाएं।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 24, 2023
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि जेपी नड्डा ने केवल नीरव मोदी और ललित मोदी का बचाव किया। जयराम रमेश ने कहा, “इस सच्चाई को सामने आना ही था और अब सामने आ गया है। नड्डाजी आपकी ईमानदारी के लिए धन्यवाद। अब कृपया अडानी पर भी कुछ ईमानदारी दिखाएं।”