whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बारिश फिर बरपा रही कहर! इस राज्य में अगले 3 दिन जमकर बरसेंगे बादल, स्कूल-कॉलेज भी बंद

Aaj ka Mausam : देश में एक बार फिर बारिश कहर बरपा सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है। इस राज्य में अगले 3 दिन तक जमकर बादल बरसेंगे। इसे लेकर सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने की घोषणा कर दी।
08:32 PM Oct 14, 2024 IST | Deepak Pandey
बारिश फिर बरपा रही कहर  इस राज्य में अगले 3 दिन जमकर बरसेंगे बादल  स्कूल कॉलेज भी बंद
इस राज्य में जमकर बरसेंगे बादल। (File Photo)

IMD Heavy Rain Alert : देश में एक तरफ सर्दी दस्तक दे रही है तो दूसरी तरफ बारिश कहर बरपा रही है। तमिलनाडु में तेज बरसात का सिलसिला जारी है, जिससे कई जिलों में जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसे लेकर सरकार ने 15 अक्टूबर को स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया है।

Advertisement

तमिलनाडु के कई जिलों में आज दिनभर बादल बरस रहे हैं। बारिश रुकने का नाम ले रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 14 से 17 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। चेन्नई में एक दिन में 20 सेमी से अधिक बरसात होने के आसार हैं, जिससे जगह-जगह पानी भर सकता है।

यह भी पढ़ें : गिर गया तापमान! इस दिन से शुरू हो जाएगा ठंड का दौर, चक्रवाती तूफान का भी दिखेगा असर

Advertisement

बारिश की वजह से स्कूल-कॉलेज हुए बंद

Advertisement

आईएमडी की चेतावनी जारी होने के बाद सीएम एमके स्टालिन की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई, जिसके बाद मंगलवार को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपेट के स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की गई। साथ ही सरकार ने 15 से 18 अक्टूबर तक आईटी कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें : सर्दी सितम ढाने को तैयार, ला नीना के असर से बढ़ेगी ठंड, जान लें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

IMD ने जारी की चेतावनी

दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, जिसके अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और आसपास के दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों की ओर बढ़ने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, तमिलनाडु एवं पुडुचेरी में 15 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है और 16 अक्टूबर को भी यह सिलसिला जारी रहेगा। तमिलनाडु के अधिकांश हिस्सों में भी 17 अक्टूबर को जमकर बादल बरसेंगे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो