Rajya Sabha Election 2024: सपा के बाद कांग्रेस को लगा झटका, यूपी के बाद हिमाचल में भी क्रॉस वोटिंग
Rajya Sabha Election 2024 Cross Voting: राज्यसभा चुनाव के लिए तीन राज्यों की 15 सीटों पर मतदान जारी है। इसमें यूपी की 10, कर्नाटक की 4 और हिमाचल प्रदेश की एक सीट शामिल है। मतदान के दौरान यूपी में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उसके 8 विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं, हिमाचल में भी क्रॉस वोटिंग देखने को मिल रही है।
सपा के किन विधायकों ने बीजेपी को दिया समर्थन?
यूपी में सपा के 8 बागी विधायकों को मतदान कराने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अपने साथ लेकर गए। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह, राकेश पांडे, अभय सिंह, मनोज पांडे, पूजा पाल, विनोद चतुर्वेदी, महराजी प्रजापति और आशुतोष मौर्य ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है। माना जा रहा है कि बीजेपी के आठवें कैंडिडेट संजय सेठ को प्रथम वरीयता के 26-28 मत मिल सकते हैं, जबकि सपा प्रत्याशी को सब मिलाकर 20 वोट ही मिलने की संभावना है। ऐसे में बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ की जीत लगभग सुनिश्चित है।
#WATCH | Lucknow: On Rajya Sabha elections, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, " Not everybody has the guts to stand against the Government...pressure is put on everybody, is there anyone who doesn't know that BJP would go to any extent to win. BJP was dishonest during… pic.twitter.com/WFxqpQzeRc
— ANI (@ANI) February 27, 2024
हिमाचल प्रदेश में 9 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। इससे यहां का सियासी समीकरण पूरी तरह से बदल गया है। हिमाचल में राज्यसभा की एक सीट के लिए मतदान जारी है। सभी 68 विधायकों ने अपना वोट डाला है।
'मेरे जीतते ही कांग्रेस सरकार गिर जाएगी'
बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष महाजन का कहना है कि हमने चुनाव को दिलचस्प बनाया है। उन्होंने दावा किया कि मेरे जीतते ही कांग्रेस सरकार गिर जाएगी। इस दौरान महाजन ने सीएम सुक्खू पर भी जमकर निशाना साधा।
सुबह 9 बजे से मतदान जारी
सुबह 9 बजे से विधानसभा में मतदान जारी है, जो शाम चार बजे तक चलेगी। उसके बाद शाम 5 बजे मतों की गणना होगी। कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने हर्ष महाजन को प्रत्याशी बनाकर चुनाव में उतारा है।
यह भी पढ़ें: क्या है राज्यसभा का इतिहास, 5 पॉइंट्स में जानें यह लोकसभा से कैसे अलग?
सुखविंद सिंह सुक्खू ने किया जीत का दावा
मतदान के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जीत का दावा करते हुए कहा कि सभी विधायकों ने पार्टी की विचारधारा पर अपने मत का इस्तेमाल किया है। पार्टी पूरी तरह से एकजुट है। सभी कांग्रेस विधायक सरकार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी भाजपा पैसे की अंतरात्मा की बात कर रही है, क्योंकि भाजपा की कोई अंतरात्मा नहीं है, पैसा ही उनकी अंतरात्मा है। अगर कोई पार्टी की सोच से हटकर वोट डालता है तो उसमें सौदेबाजी का अंदेशा होता है।
#WATCH | On rumours of cross-voting in Rajya Sabha elections, Himachal Pradesh Congress chief Pratibha Virbhadra Singh says, "We will see when the results come out and face the situation. We will sail through, we have the majority. We had an indication that they (BJP) would use… pic.twitter.com/V2gw1Wj1rR
— ANI (@ANI) February 27, 2024
कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट डालेंगे सपा विधायक
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि सभी विधायक कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट डालेंगे। हालांकि, कुछ लोगों की नाराजगी जरूर हो सकती है, लेकिन पार्टी विचारधारा से हटकर कोई भी विधायक वोट नहीं डालेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जरूर कैंडिडेट देखकर सरकार को मुश्किल में डालने का प्रयास किया है, लेकिन सरकार अपना बहुमत स्थापित करेगी और जो लोग नाराज हैं, उसको लेकर सरकार को गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है। अभी भी सरकार के पास काफी समय बचा हुआ है। सभी लोगों को साथ में लेकर चलना होगा।
कर्नाटक में क्या बीजेपी विधायक ने की क्रॉस वोटिंग?
कर्नाटक में कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी विधायक एसटी सोमशेखर ने क्रॉस वोटिंग की है। हालांकि, बीजेपी विधायक बसनगौड़ा आर पाटिल (यतनाल) ने कहा कि कभी-कभी ऐसी चीजें होती हैं। पार्टी ने बीजेपी-जेडी(एस) उम्मीदवारों को वोट देने का स्पष्ट निर्देश दिया था।
#WATCH | On rumours of cross-voting in Rajya Sabha elections by ST Somashekar, BJP MLA Basanagouda R Patil (Yatnal) says, "Sometimes such things happen. The party had given clear direction to vote for BJP-JD(S) candidates." pic.twitter.com/k2irbnfpEK
— ANI (@ANI) February 27, 2024
यह भी पढ़ें: मनोज पांडेय कौन हैं, जिन्होंने सपा के चीफ व्हिप पद से दिया इस्तीफा; CM योगी से की मुलाकात