राज्यसभा चुनाव में यूपी समेत तीनों राज्यों में क्रॉस वोटिंग, कहां किसका पलड़ा भारी?
Rajya Sabha Election 2024 Voting NDA Vs INDIA: राज्यसभा की 15 सीटों के लिए मतदान जारी है। ये सीटें उत्तर प्रदेश (UP), कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की हैं। यूपी में राज्यसभा की 10, कर्नाटक में 4, और हिमाचल प्रदेश में एक सीट पर चुनाव होना है। मतदान के दौरान यूपी में सपा को बड़ा झटका लगा है। उसके अबतक 7 विधायक बीजेपी को समर्थन जता चुके हैं। वहीं, हिमाचल में एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है।
निर्विरोध चुने गए 41 सदस्य
बता दें कि राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव होना था, लेकिन 41 सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने के बाद अब 15 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। निर्विरोध निर्वाचित होने वाले सांसदों में बीजेपी के 20, कांग्रेस के 6, तृणमूल कांग्रेस के 4, वाईएसआर कांग्रेस के 3, राष्ट्रीय जनता दल और बीजू जनता दल के 2-2 उम्मीदवार शामिल हैं। इसके अलावा, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना और भारत राष्ट्र समिति के एक-एक सदस्य शामिल हैं।
किस राज्य की कितनी सीटों पर होना है चुनाव?
1- उत्तर प्रदेश- 10
2- महाराष्ट्र- 6
3- बिहार- 6
4- पश्चिम बंगाल- 5
5- मध्य प्रदेश- 5
6- गुजरात- 4
7- कर्नाटक- 4
8- आंध्र प्रदेश- 3
9- तेलंगाना- 3
10- राजस्थान- 3
11- ओडिशा- 3
12- उत्तराखंड- 1
13- छत्तीसगढ़- 1
14- हरियाणा- 1
15- हिमाचल प्रदेश- 1
राज्यसभा चुनाव के लिए कब होगा मतदान?
राज्यसभा चुनाव के लिए आज सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना शाम 5 बजे की जाएगी। इस चुनाव में तीन राज्यों के विधायक हिस्सा लेंगे। चुनाव बैलट पेपर के जरिए होगा।
यूपी में मुकाबला हुआ रोचक
यूपी में बीजेपी की तरफ से आठवां उम्मीदवार उतारे जाने के बाद मुकाबला रोचक हो गया है। बीजेपी को अपना उम्मीदवार जिताने के लिए 10 अतिरिक्त वोटों की जरूरत होगी। राज्य में एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 37 प्रथम वरीयता वोटों की जरूरत होती है। बीजेपी के पास 286 विधायक हैं, जो जरूरी 296 वोटों में से 10 कम हैं। ऐसे में उसे अन्य दलों के विधायकों के प्रथम वरीयता मतों की जरूरत होगी।
#WATCH | Lucknow: UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya says, "All eight candidates of BJP will win the Rajya Sabha election in UP...The opposition didn't have the capacity for the third candidate but yet they're trying, they'll regret it on February 27..."
On Allahabad High Court's… pic.twitter.com/udltCEAMYR
— ANI (@ANI) February 26, 2024
यह भी पढ़ें: हारी हुई सीटों पर बीजेपी का बडा प्लान, बसपा मे सेंधमारी के साथ की शुरुआत
बीजेपी ने यूपी से किसे बनाया उम्मीदवार ?
1- RPN सिंह
2- चौधरी तेजवीर सिंह
3- अमरपाल मौर्य
4- संगीता बलवंत
5- सुधांशु त्रिवेदी
6- साधना सिंह
7- नवीन जैन
8- संजय सेठ
सपा ने किसे बनाया प्रत्याशी?
1- जया बच्चन
2- रामजीलाल सुमन
3- आलोक रंजन
यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: सपा की बैठक में क्यों नहीं पहुंचे ये 6 विधायक, जान लें वजह?