whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

RSS चीफ मोहन भागवत के मंदिर वाले बयान पर क्या बोले रामभद्राचार्य महाराज? देखें वीडियो

RamBhadracharya Maharaj On Mohan Bhagwat : नए मंदिर विवाद पर RSS चीफ मोहन भागवत के बयान पर ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बाद अब रामभद्राचार्य महाराज ने असहमति जताई है।
10:55 AM Dec 23, 2024 IST | Avinash Tiwari
rss चीफ मोहन भागवत के मंदिर वाले बयान पर क्या बोले रामभद्राचार्य महाराज  देखें वीडियो

RamBhadracharya Maharaj On Mohan Bhagwat : आरएसएस चीफ मोहन भागवत द्वारा नए मंदिर-मस्जिद विवाद पर दिए गए बयान की खूब चर्चा हो रही है। मोहन भागवत के बयान पर देश के साधु संत प्रतिकियाएं दे रहे हैं। अब देश में प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। रामभद्राचार्य ने मोहन भागवत के बयान पर असहमति जताई है।

Advertisement

क्या बोले थे मोहन भागवत?

देश के आग-अलग जगहों से सामने आ रहे मंदिर-मस्जिद के नए विवाद का RSS चीफ मोहन भागवत ने विरोध किया था। पुणे में हिंदू सेवा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हर दिन नए-नए मुद्दे उठाए जा रहे हैं, और यह स्वीकार्य नहीं है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद कुछ लोग नई जगहों पर इसी तरह के विवाद उठाकर हिंदू समुदाय के नेता बनने की कोशिश कर रहे हैं।

रामभद्राचार्य महाराज ने दिया ये जवाब

मोहन भागवत ने कहा कि इस तरह के विवादों को रोकने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह रणनीति देश की एकता और अखंडता के खिलाफ है। रामभद्राचार्य महाराज ने अब मोहन भागवत के बयान पर कहा है कि मैं उनके बयान से बिलकुल सहमत नहीं हूं। रामभद्राचार्य ने यह भी कहा कि मोहन भागवत मेरे अनुशासक रहे हैं और हम उनके अनुशासक हैं।

Advertisement

Advertisement

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी जताई नाराजगी!

मोहन भागवत के बयान पर ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने नाराजगी जताई है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जब उन्हें सत्ता प्राप्त करनी थी, तब वह मंदिर-मंदिर करते थे। अब सत्ता मिल गई तो मंदिर नहीं ढूंढ़ने की नसीहत दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अतीत में हिंदू समाज के साथ बहुत अत्याचार हुआ है और हिंदुओं के धर्मस्थलों को तहस नहस किया गया है। अगर अब हिंदू समाज अपने मंदिरों का पुनरूद्धार कर उन्हें फिर संरक्षित करना चाहता है तो इसमें गलत क्या है?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो