सिर पर टोपी, काला चश्मा और मास्क से ढका चेहरा... सामने आया रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के संदिग्ध का CCTV फुटेज
Rameshwaram Cafe Blast Bangalore: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट के एक दिन बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में व्हाइटफील्ड इलाके में कैफे परिसर के अंदर एक व्यक्ति को बैग ले जाते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध ने इस बैग को कैफे में रखा और फिर विस्फोट होने से पहले वहां से चला गया।
पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया
पुलिस ने संदिग्ध के साथ देखे गए एक शख्स को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। संदिग्ध का चेहरा मास्क, चश्मे और टोपी से ढका हुआ था। संदिग्ध को रामेश्वरम कैफे के अंदर लगे कैमरों में इडली की प्लेट ले जाते हुए देखा गया था। यह विस्फोट शुक्रवार को दोपहर 12.50 से 1 बजे के बीच हुआ, जिसमें 10 लोग घायल हो गए।
VIDEO | Bengaluru cafe blast suspect caught on CCTV.
At least 10 people were injured in a low intensity bomb blast at the popular Rameshwaram Cafe in Bengaluru's Whitefield locality on Friday. Police suspect that an improvised explosive device (IED) fitted with a timer inside a… pic.twitter.com/EWGzLAmy1M
— Press Trust of India (@PTI_News) March 2, 2024
डीके शिवकुमार ने दी जानकारी
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के बारे में कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बताया कि यह ब्लास्ट कम तीव्रता वाला था। उन्होंने बताया कि एक युवक कैफे के अंदर आया और एक छोटा बैग रखकर बाहर चला आया। यह बैग करीब एक घंटे बाद फट गया, जिससे 10 लोग घायल हो गए। शिवकुमार ने कहा कि मामले की जांच करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।
#WATCH | On Bengaluru cafe blast, Karnataka Dy CM DK Shivakumar says, "It was a low-intensity blast. A youth came and kept a small bag which exploded after an hour. About 10 people received injuries. 7-8 teams formed to probe the incident. We are looking at all angles. I ask… pic.twitter.com/UFlaVxfAV5
— ANI (@ANI) March 1, 2024
यह भी पढ़ें : रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट का CCTV आया सामने, CM बोले- किसी ने Cafe में बैग छोड़ा था
बीजेपी ने सीएम से मांगा इस्तीफा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री सिद्दरमैया का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने मामले की जांच एनआईए को सौंपने की मांग की। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने विधानसभा की घटना के तीन दिन बाद ये हुआ है। सरकार अप्रत्यक्ष रूप से इन घटनाओं का समर्थन कर रही है। हर जगह वे नाकाम रहे हैं। पहले से ही, एफएसएल रिपोर्ट राज्य के गृह मंत्री के पास आ गई है, लेकिन वे इसे जारी नहीं कर रहे हैं।
#WATCH | On Bengaluru cafe blast, LoP Karnataka and BJP leader R Ashok says, "After the Vidhan Sabha incident, this has happened after three days. The Karnataka government is indirectly supporting these incidents...Everywhere they have failed...Already, the FSL report has come to… pic.twitter.com/kf1q6N5DjS
— ANI (@ANI) March 1, 2024
कट्टरपंथियों को मिल रहा कांग्रेस का समर्थन
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार ने विधानसभा की घटना को गंभीरता से लिया होता तो आज ये घटना नहीं होती। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथियों को कांग्रेस का समर्थन मिल रहा है, इसलिए ये सब हो रहा है।
#WATCH | Karnataka: On Bengaluru cafe blast, Union Minister Prahlad Joshi says, "If the Congress government had taken the Assembly incident seriously, this incident would not have happened today...Fundamentalists are getting support from Congress, hence all these things are… https://t.co/6Fqi8mWwo2 pic.twitter.com/5tWLKwPGd6
— ANI (@ANI) March 1, 2024
यह भी पढ़ें : कर्नाटक विधानसभा में मंदिर टैक्स विधेयक पास, भाजपा बोली- मस्जिदों को क्यों छोड़ा