whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिलायंस आधे दाम पर बेच रहा कोल्डड्रिंक, Pepsi-Coke को लगा बड़ा झटका!

Price War in Soft Drink Market: रिलायंस रिटेल के कैम्पा मार्केट में उतरने के बाद पेप्सिको और कोका कोला की नींद उड़ी हुई है। रिलायंस ने अपनी कीमतें काफी कम रखी हैं। जाहिर है इसका मुकाबला करने के लिए पेप्सिको और कोक को जोर लगाना पड़ रहा है। दोनों मल्टीनेशनल कंपनियां कीमतें कम करने से बच रही हैं।
12:10 PM Sep 20, 2024 IST | Nandlal Sharma
रिलायंस आधे दाम पर बेच रहा कोल्डड्रिंक  pepsi coke को लगा बड़ा झटका
रिलायंस ने कैम्पा प्रोडक्ट्स की कीमतें कम रखकर मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी है।

Price War in Soft Drink Market: दशहरा और दिवाली से पहले सॉफ्ट ड्रिंक सेगमेंट के बाजार में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। रिलायंस कंज्यमूर प्रोडक्ट्स (RCPL) ने कोका कोला और पेप्सिको ब्रैंड्स की नींद उड़ा रखी है। रिलायंस से मिल रहे खतरे को भांपते हुए पेप्सिको और कोका-कोला ने ग्रॉसरी स्टोर और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन को बढ़ा दिया है। हालांकि दोनों कंपनियां कीमतों में कटौती से बच रही हैं। इंडस्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि दोनों मल्टीनेशनल ब्रैंड्स ने कीमतों में कटौती नहीं की है, लेकिन लोकल रिटेलर्स और क्रॉस प्रमोशंस में पूरी ताकत झोंक दी है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 1 करोड़ का पैकेज था, 1 दिन में छोड़ी नौकरी; एना पेरयिल की मौत के बाद अश्नीर ग्रोवर का वीडियो वायरल

रिलायंस ने कैसे उड़ाई नींद

2022 में रिलायंस रिटेल ने सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट में पूरी तैयारी से कदम रखा और कैंपा रेंज में अलग-अलग पैक साइज और फ्लेवर के साथ कम कीमतों में प्रोडक्ट लॉन्च किए। रिलायंस ने अपने प्रोडक्ट की कीमतें प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले काफी कम रखी हैं। RCPL ने दक्षिण भारत के राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के हिस्सों में अपनी उपस्थिति बढ़ानी शुरू कर दी है।

Advertisement

सॉफ्ट ड्रिंक्स, बिस्किट, कन्फेक्शनरी और डिटर्जेंट सेक्टर में आरसीपीएल ने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले अपने प्रोडक्ट की कीमतें 30 से 35 प्रतिशत कम रखी हैं। जैसे कैम्पा के मामले में रिलायंस 250ml की बोतल 10 रुपये में बेच रहा है, जबकि कोका कोला और पेप्सिको इसके लिए बीस रुपये ले रहे हैं। कैम्पा 500ml की बोतल 20 रुपये में दे रहा है, जबकि कोका-कोला और पेप्सिको 500ml के लिए 30 से 40 रुपये ले रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः सस्ती मिलेगी कार, ऑटो इंडस्ट्री में अब ‘अंबानी’ की एंट्री, हर साल 7.50 लाख कार बनाने का लक्ष्य

Advertisement

50 प्रतिशत घरों में सॉफ्ट ड्रिंक का उपभोग

भारत में सॉफ्ट ड्रिंक के बोतलों की खपत लगातार बढ़ रही है और यह 50 प्रतिशत घरों तक अपनी पहुंच बना चुका है। ग्लोबल रिसर्च फर्म कंतार (Kantar) ने जून की अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सॉफ्ट ड्रिंक बोतल का मार्केट मार्च 2023 तक 41 प्रतिशत (MAT- moving annual total) की दर से बढ़ा है और लगातार इसमें इजाफा दर्ज किया जा रहा है। मार्च 24 तक इसमें 19 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है।

पिछली वित्तीय रिपोर्ट में कोका-कोला इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2023 में कुल 722 करोड़ का लाभ हासिल किया है, जोकि पिछले साल के मुकाबले 57.2 प्रतिशत ज्यादा है। जून 24 की तिमाही में वरुण बेवरेज ने 1,262 करोड़ का कुल लाभ कमाया है, जोकि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 26 प्रतिशत ज्यादा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो