whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

BJP से मतभेद की खबरों पर क्या बोले RSS नेता? होसबाले के बयान के क्या मायने

What Dattatreya Hosabale said on JP Nadda Statement: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान दिए गए बयान पर संघ ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा परिवार में मतभेद होते हैं तो उन्हें निजी तौर पर सुलझाया जाता है।
12:20 PM Oct 28, 2024 IST | Rakesh Choudhary
bjp से मतभेद की खबरों पर क्या बोले rss नेता  होसबाले के बयान के क्या मायने
Dattatreya Hosabale JP Nadda

RSS BJP Relation: RSS और बीजेपी के बीच मतभेद की खबरें पिछले काफी दिनों से नागपुर से लेकर दिल्ली तक सुर्खियों का विषय रही है। अब इसे लेकर संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बड़ा बयान दिया है। मथुरा में अखिल भारतीय बैठक के समापन पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए होसबाले ने कहा कि परिवार में तो खटपट होती रहती है, इसको अन्य तरीके से नहीं सोचना चाहिए।

Advertisement

दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि संघ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के इरादों से वाकिफ है। हम उनकी टिप्पणियों के पीछे की भावना समझते हैं। यह स्वतंत्रता को बढ़ावा देने से जुड़ी है। न कि संबंध विच्छेद करने की बात है। होसबाले ने कहा मैं स्वयं जेपी नड्डा के यहां भोजन के लिए गया था। उन्होंने कहा कि परिवार में मतभेद होते हैं, लेकिन इन्हें निजी तौर पर हल किए जाते हैं। संघ सार्वजनिक विवादों में शामिल नहीं होता है।

ये भी पढ़ेंः गमलियाल हेम्ब्रोम कौन? जिनको BJP ने Hemant Soren के खिलाफ उतारा, दूसरी लिस्ट में कितने नाम?

Advertisement

जेपी नड्डा का बयान ताकत का प्रतिबिंब

होसबाले ने आगे कहा कि जेपी नड्डा का संदेश भाजपा को अपने पैरों पर खड़े होने से जुड़ा था, जोकि ताकत को दिखाता है नकि विभाजन। बता दें सरकार्यवाह का यह बयान लोकसभा चुनाव के दौरान जेपी नड्डा के बयान से जुड़ा है। जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव में चार चरणों के मतदान के बाद कहा कि भाजपा अब आत्मनिर्भर हो गई है। उसे संघ के समर्थन की आवश्यकता नहीं है। वहीं चुनाव परिणाम के बाद कुछ विश्लेषकों ने यह बताने की कोशिश की थी कि आरएसएस के कार्यकर्ताओं के चुनाव में नहीं उतरने से पार्टी की सीटें कम हुई है।

Advertisement

झारखंड-महाराष्ट्र चुनाव में अहम भूमिका

झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संघ अपनी तैयारी पूरी कर चुका है। जानकारी के अनुसार संघ टोलियां बनाकर हरियाणा चुनाव की तरह ही बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतरेगा।

ये भी पढ़ेंः  शिवपाल यादव ने CM योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर क्या कहा? UP में By Election से पहले बयानबाजी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो