whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘BJP को राम ने अहंकार का दंड दिया…’ लोकसभा चुनाव नतीजों पर RSS नेता ने सुनाई खरी खोटी

RSS Leader Indresh Kumar on BJP: RSS प्रमुख मोहन भागवत के बाद अब संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने भी चुनाव नतीजों पर बीजेपी को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि अहंकार करने वालों को भगवान राम ने पूर्ण शक्ति नहीं दी।  
08:56 AM Jun 14, 2024 IST | Rakesh Choudhary
‘bjp को राम ने अहंकार का दंड दिया…’ लोकसभा चुनाव नतीजों पर rss नेता ने सुनाई खरी खोटी
RSS नेता इंद्रेश कुमार

RSS Leader Indresh Kumar on BJP: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के पूर्ण बहुमत हासिल नहीं करने को लेकर अब RSS नेता लगातार पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। ताजा बयान आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी कम सीटें इसलिए आई क्योंकि वे अहंकार में थे। इंद्रेश कुमार ने कहा कि राम सभी के साथ न्याय करते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में क्या हुआ? जिन लोगों ने राम की भक्ति की थी लेकिन उनमें अहंकार आ गया। इसलिए उन लोगों सबसे बड़ी पार्टी बनना था, उनको पूरा हक मिलना चाहिए था जो शक्ति मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली। भगवान राम ने उनके अहंकार के कारण उनको पूर्ण बहुमत नहीं आने दिया।

Advertisement

आरएसएस नेता ने जयपुर के कानोता में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अहंकार में आने के कारण भगवान ने मिलने वाली उस ताकत को रोक दिया और वे 240 पर रुक गए। मानों भगवान ने कहा है की यही तुम्हारी अनास्ता का दंड है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि जो राम की भक्ति के नाम पर अहंकार करें उसका अकल्याण अपने आप को जाता है। राम भेदभाव नहीं करते। राम सजा नहीं देते। अपितु राम सबके साथ न्याय करते हैं।

https://www.facebook.com/indreshkumarofficial/videos/7607208162727056/?ref=embed_video&t=2

Advertisement

विरोध करने वालों को राम ने शक्ति नहीं दी- इंद्रेश कुमार

इंद्रेश कुमार ने कहा कि राम इसलिए अश्वमेध यज्ञ करते थे ताकि कोई कष्ट में ना रहे, कोई बेरोजगार ना रहे, कोई अशिक्षित ना रहे, कोई परेशानी में ना रहे। कहते हैं कि राम ने 100-100 साल में अश्वमेध यज्ञ किया। तभी उनका राज्य 11,000 साल तक रहा। आरएसएस नेता ने कहा कि जिन्होंने राम का विरोध किया, उन्हें बिल्कुल भी शक्ति नहीं दी। इसलिए प्रभु का न्याय विचित्र नहीं है। सत्य है और बड़ा ही आनंददायक है।

Advertisement

अहंकार करने की बजाय काम करें- मोहन भागवत

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी बीजेपी ने इसे चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाया था। लेकिन नतीजे बिल्कुल इसके उलट आए। अयोध्या से बीजेपी उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा। लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी की पिछले चुनावों की तुलना में सीटें कम हो गई है। बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई।

इंद्रेश कुमार से पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी सामने आई थी। उन्होंने नागपुर में कहा कि अंहकार पालने की जगह काम करने में विश्वास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक सच्चा सेवक अहंकारी नहीं होता है। वह गरिमा में रहते हुए लोगों की सेवा करता है। उन्होंने कहा कि जो वास्तव में सेवक होता है वह मर्यादा से काम करता है।

ये भी पढ़ेंः ‘काम करें…अहंकार नहीं पालें…’ मोदी की शपथ के बाद RSS की पहली प्रत‍िक्र‍िया

ये भी पढ़ेंः ‘क्या बगावत करेंगे शिवराज और गडकरी?’ RSS प्रमुख के बयान पर संजय राउत ने दागा सवाल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो