होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

रुपये के सिंबल को किया था डिजाइन, DMK से रहा खास रिश्ता... जानें कौन हैं उदय कुमार धर्मलिंगम?

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बजट से रुपये के सिंबल को हटाकर भाषा विवाद को और भड़का दिया है। रुपये का सिंबल उदय कुमार धर्मलिंगम ने डिजाइन किया था। उनका डीएमके से भी खास रिश्ता रहा है। उदय कुमार के बारे में विस्तार से जानते हैं।
06:22 PM Mar 13, 2025 IST | Parmod chaudhary
featuredImage featuredImage
Advertisement

तमिलनाडु की डीएमके सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए बजट से रुपये के सिंबल को हटा दिया है। वित्त वर्ष 2025-26 के बजट के लिए जो लोगो जारी किया गया था, उसमें भारतीय रुपये के प्रतीक चिह्न को दर्शाया गया था। अब तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने इस सिंबल की जगह एक तमिल अक्षर का उपयोग करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद लगातार भाषा विवाद गहराता जा रहा है। आपको बता दें कि रुपये के सिंबल को उदय कुमार धर्मलिंगम ने डिजाइन किया था। उदय तमिलनाडु के कल्लाकुरिची के मूल निवासी हैं। भारत सरकार ने 15 जुलाई 2010 को उनके डिजाइन को अपनाया था।

Advertisement

2010 में की थी पीएचडी

कुमार ने चेन्नई के लॉ चेटेलाइन जूनियर कॉलेज में पढ़ाई की है। उन्होंने 2001 में चेन्नई के अन्ना विश्वविद्यालय से स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग (SAP) से आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने 2003 में IIT बॉम्बे के इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर (IDC) से विजुअल कम्युनिकेशन में एमडी की डिग्री प्राप्त की। 2010 में उन्होंने पीएचडी की थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि एमके स्टालिन की पार्टी डीएमके से भी उनका रिश्ता रहा है। उनके पिता एन धर्मलिंगम तमिलनाडु में डीएमके के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें:कार में शराब तस्करी करता था एक्टर, बीवी-भाई देते थे साथ; पुलिस जांच में हुए ये खुलासे

उदय कुमार धर्मलिंगम की गिनती आज के समय में देश के जाने-माने शिक्षाविद और डिजाइनरों में होती है। वे फिलहाल IIT गुवाहाटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत हैं। उदय कुमार के रुपये के सिंबल को जब भारत सरकार ने मंजूरी दी थी, तब उनके पिता एन धर्मलिंगम ने कहा था कि यह उनके लिए गौरव का पल है। आज बेटे ने देश में तमिलनाडु का गौरव बढ़ाया है। बता दें कि उदय ने रुपये के सिंबल को देवनागरी के अक्षर 'र' और रोमन के 'R' को मिलाकर तैयार किया था।

Advertisement

अन्नामलाई ने की स्टालिन के फैसले की आलोचना

अब तमिलनाडु ने रुपये के लोगों के बजाय तमिल शब्द 'रुबय' का प्रथम अक्षर अंकित किया है। बता दें कि तमिल भाषा में भारतीय रुपये को 'रुबय' कहा जाता है। स्टालिन सरकार के इस फैसले की तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने आलोचना की है। इस बाबत उन्होंने एक पोस्ट सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है। उन्होंने कहा कि एक तमिल शख्स के डिजाइन को पूरे भारत ने अपनाया। अब इसे हटाकर मूर्खतापूर्ण फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें:कार पर डिप्लोमैट नंबर और ओमान का झंडा, खुद को बताता था हाई कमिश्नर; गाजियाबाद में ऐसे धरा गया VIP प्रोटोकॉल लेने वाला शातिर

Open in App
Advertisement
Tags :
tamil nadu news
Advertisement
Advertisement