whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्लेन, ट्रेन और बस की सबसे सुरक्षित सीट कौन सी? हादसे को भी दे सकते हैं मात!

Plane Train Bus Safest Seat: प्लेन, ट्रेन और बस दुर्घटना के अक्सर कई मामले सामने आते हैं। दूर का सफर करने के लिए ज्यादातर लोग इन्हीं 3 विकल्पों में से किसी एक का चुनाव करते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि प्लेन, बस और ट्रेन की सबसे सुरक्षित सीट कौन सी होती है?
02:51 PM Dec 31, 2024 IST | Sakshi Pandey
प्लेन  ट्रेन और बस की सबसे सुरक्षित सीट कौन सी  हादसे को भी दे सकते हैं मात

Plane Train Bus Safest Seat: हाल ही में दक्षिण कोरिया के विमान हादसे ने पूरी दुनिया को दहला कर रख दिया। प्लेन में मौजूद 181 लोगों में से 179 की जान चली गई, लेकिन 2 लोग जिंदा बच गए। इससे ठीक एक दिन पहले कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट भी क्रैश हो गई थी, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग बाल-बाल बच गए। ऐसे में सवाल यह है कि जिंदा बचे यात्री प्लेन की किस सीट पर बैठे थे? क्या वो सीट प्लेन की सबसे सुरक्षित सीट होती है?

Advertisement

प्लेन की सबसे सेफ सीट

दक्षिण कोरिया विमान हादसे में जिंदा बचे 2 क्रू मेंबर्स फ्लाइट में बिल्कुल पीछे बैठे थे। 1971 से 2005 के बीच हुए विमान हादसों पर रिसर्च करने वाली पॉपुलर मैकेनिक्स मैगजीन के अनुसार हादसे के दौरान पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों के बचने की संभावना 40% अधिक है। दरअसल प्लेन के आगे का हिस्सा बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास के लिए रिजर्व होता है, वहीं बीच और पीछे के हिस्से में इकॉनमी क्लास देखने को मिलता है, जिसकी टिकट भी सस्ती होती हैं।

यह भी पढ़ें- कॉलिंग के लिए अलग रिचार्ज और… नए साल में होंगे 10 बड़े बदलाव

Advertisement

प्लेन की सीटेंमृत्यु दर
फ्रंट रो38%
मिडिल रो39%
लास्ट रो32%

स्रोत: एविएशन डिजास्टर लॉ अमेरिका

Advertisement

ट्रेन की सबसे सेफ सीट

जहां प्लेन में पीछे का हिस्सा सबसे सुरक्षित माना जाता है, वहीं ट्रेन में बीच का हिस्सा सेफ होता है। अमेरिकी फेडरेल रेलवे सेफ्टी एक्ट 1970 के लेखक लैरी मान का कहना है कि ज्यादातर ट्रेन हादसे टक्कर की वजह से होते हैं। ऐसे में टक्कर या आगे से होगी या फिर पीछे से, दोनों ही स्थितियों में ट्रेन के बीच में बैठे यात्रियों के बचने की संभावना अधिक होगी।

बस की सबसे सुरक्षित सीट

भारत में प्लेन और रेल की तुलना में सड़क दुर्घटना के मामले सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं। हाईवे पर चल रही बसें अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाती हैं। ऐसे में क्या जानते हैं कि बस की सबसे सेफ सीट कौन ही है? ट्रेन की तरह बस में भी बीच वाली सीटें सबसे ज्यादा सुरक्षित मानी जाती हैं। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार अगर बस की टक्कर होगी तो बीच में बैठे यात्रियों के जिंदा बचने की संभावना अधिक होगी। हालांकि बस पलटने, आग लगने या खाई में गिरने की स्थिति में कोई भी सीट सुरक्षित नहीं होती है।

यह भी पढ़ें- पुणे के पास रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश, पटरी पर किसने रखा गैस से भरा सिलेंडर?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो