सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाॅरेंस के इस गुर्गे का नाम आया सामने
Salman Khan house Firing case: बाॅलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अर्पाटमेंट के बाहर हुई फायरिंग की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। इधर एनआईए भी पिछले 3 सप्ताह से गैंगस्टर रोहित गोदारा बायोमेट्रिक विवरण की तलाश में जुटी है। रोहित गोदारा पर रविवार को अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना की योजना बनाने का आरोप है।
बता दें कि रोहित गोदारा राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या और पिछले साल मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था। गोदारा जेल में बंद गैंगस्टर लाॅरेंस बिश्नोई का गुर्गा है जो यूके से लाॅरेंस का गिरोह चलाता है। सूत्रों की मानें तो एनआईए उसे ब्रिटेन से निर्वासित कर भारत लाना चाहती है।
कुछ ऐसा है लाॅरेंस का बिजनेस माॅडल
एनआईए सूत्रों की मानें तो गोदारा फर्जी पासपोर्ट के जरिए दिल्ली से दुबई भाग गया था। गोगामेड़ी की हत्या के बाद लाॅरेंस ने जांच एजेंसियों को बताया कि उसके पास एक बिजनेस माॅडल है जिसके तहत अलग-अलग राज्यों में जेल में बंद गैंगस्टर उसका गिरोह चलाते है। जिसमें यूपी में धनंजय सिंह, हरियाणा में काला जठेड़ी, राजस्थान में रोहित गोदारा और दिल्ली में रोहित मोई और हाशिम बाबा शामिल है। इस बिजनेस माॅडल के जरिए ये सभी गैंगस्टर इन राज्यों में वसूली और हत्या का गिरोह चलाते हैं।
#WATCH | Maharashtra: On firing outside actor Salman Khan's residence in Bandra, DCP Mumbai, Raj Tilak Roushan says, "Today at around 5 am, two unidentified people opened fire outside the house of actor Salman Khan in Bandra. Police have received information about 3 rounds of… pic.twitter.com/uilUM5IQLG
— ANI (@ANI) April 14, 2024
ये भी पढ़ेंः Breaking News Live Updates: क्या अरविंद केजरीवाल को आज जमानत मिलेगी? CM भगवंत मान मिलने जाएंगे तिहाड़ जेल
सट्टेबाज सचिन की हत्या में भी शामिल था गोदारा
बिश्नोई ने पूछताछ में बताया कि साल 1998 में सलमान खान द्वारा 2 काले हिरणों के शिकार के बाद से ही वे उसके निशाने पर है। सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने वाले शूटर्स में से एक विशाल उर्फ कालू 2 मार्च को गुरुग्राम में सट्टेबाज सचिन की हत्या में शामिल था। सचिन को कालू ने रोहतक में गोली मार दी थी। सचिन की हत्या की जिम्मेदारी भी गोदारा ने ही ली थी। बता दें कि रोहित गोदारा बीकानेर का रहने वाला है उस पर हत्या और जबरन वसूली समेत 35 से अधिक मामले दर्ज है।
#WATCH | Mumbai: On the incident of firing outside the residence of actor Salman Khan in Mumbai, Maharashtra CM Eknath Shinde says, "This is an unfortunate incident. Police are investigating it. The accused will be caught and stringent action will be taken against them. Those… pic.twitter.com/GQXlrgMxTl
— ANI (@ANI) April 14, 2024
ये भी पढ़ेंः तुझे वहम है दाऊद मदद करेगा…, जब Lawrence Bishnoi ने Gippy Grewal के जरिए Salman Khan को किया टारगेट