whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

46 साल पहले संभल में क्या हुआ था? लोगों ने सुनाई भस्म शंकर मंदिर की आंखों देखी कहानी

Sambhal Bhasma Shankar Temple Story: संभल में बीते दिन 500 साल पुराना मंदिर मिलने से हड़कंप मच गया। संभल के भस्म शंकर मंदिर पर 46 साल पहले ताला क्यों लगा था? स्थानीय लोगों ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
09:52 AM Dec 15, 2024 IST | Sakshi Pandey
46 साल पहले संभल में क्या हुआ था  लोगों ने सुनाई भस्म शंकर मंदिर की आंखों देखी कहानी

Sambhal Bhasma Shankar Temple Story: उत्तर प्रदेश के संभल में बीते दिनों एक प्राचीन मंदिर की खोज ने हर किसी के होश उड़ा दिए। संभल की शाही जामा मस्जिद से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मंदिर सदियों पुराना है, जहां 46 साल पहले ताला लगाया गया था। इस मंदिर को भस्म शंकर मंदिर के नाम से जाना जाता है। आज भी लोग इसका जिक्र सिर्फ कहानियों में सुनते हैं। कौन जानता था कि मंदिर का अस्तित्व आज भी वहां मौजूद है। मंदिर के अंदर शिवलिंग, नंदी और भगवान हनुमान की प्रतिमा मिली है। मगर क्या आप जानते हैं कि 46 साल पहले इस मंदिर पर ताला क्यों लगा था?

Advertisement

क्यों बंद हुआ था मंदिर

स्थानीय लोगों की मानें तो भस्म शंकर मंदिर को 1978 में बंद कर दिया गया था। यह वो दौर था जब संभल में हिंसा भड़की थी। इस सांप्रदायिक हिंसा में कई लोगों की जान चली गई। ऐसे में मंदिर को बचाने के लिए इस पर ताला लगा दिया गया। दंगों के बाद इस इलाके में दूसरे समुदाय ने कब्जा कर लिया और तब से यह मंदिर हमेशा के लिए बंद हो गया।

यह भी पढ़ें- संभल में मिला सालों पुराना मंदिर, 46 साल बाद खुला ताला तो सब हो गए दंग

Advertisement

SDM ने दी जानकारी

संभल की SDM वंदना मिश्रा ने बताया कि इलाके में कई लोग चोरी की बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। उनपर नकेल कसने के लिए हमने अभियान चलाया था। इसी दौरान हमारी नजर मंदिर के बंद ताले पर पड़ी। जब हमें वहां मंदिर होने का पता चला तो हमने फौरन जिला प्रशासन को इससे अवगत करवाया।

Advertisement

इसी जगह पर भड़की थी हिंसा

बता दें कि 20 दिन पहले इसी जगह पर संभल में हिंसा भड़की थी। शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान कई लोगों ने हिंसक प्रदर्शन करते हुए पुलिस पर पत्थरबाजी और आगजनी शुरू कर दी थी। इस हिंसा में 4 लोगों की जान चली गई। संभल जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने के दावों के बीच भस्म शंकर मंदिर का मिलना किसी इत्तेफाक से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें- Delhi-Dehradun Expressway पर कब से दौड़ेंगे वाहन? नितिन गडकरी ने दी गुड न्यूज

500 साल पुराना है मंदिर

कोट गरवी में रहने वाले मुकेश रस्तोगी बताते हैं कि हमने अपने पूर्वजों से इस मंदिर के बारे में सुना था। लोग कहते थे कि 500 साल पहले यहां कोई शिव मंदिर हुआ करता था। वहीं 82 वर्षीय विष्णु शंकर रस्तोगी के अनुसार मेरा जन्म उसी इलाके में हुआ था, लेकिन 1978 के दंगों के बाद हमे वो इलाका छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। यह मंदिर हमारे कुलगुरु को समर्पित था।

25-30 परिवारों ने छोड़ा घर

विष्णु शंकर रस्तोगी ने बताया कि खग्गु सराय इलाके में जहां मंदिर मिला है, वहां 25-30 हिंदू परिवार रहते थे। दंगों के बाद सभी ने अपना घर बेच दिया और वहां से कोट गरवी में शिफ्ट हो गए। तभी से मंदिर पर ताला लगा दिया गया और दोबारा वहां कोई नहीं गया।

यह भी पढ़ें- One Nation One Election: किसे फायदा, किसे नुकसान? क्या 2029 में साथ-साथ होंगे विधानसभा-लोकसभा चुनाव?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो