'TMC आतंकी पार्टी घोषित हो... ममता को गिरफ्तार...' संदेश खाली को लेकर बोले शुवेंदु अधिकारी
Sandeshkhali West Bengal Latest Update: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में 26 अप्रैल को सीबीआई ने कई जगहों पर से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। इसके बाद से ही भाजपा और टीएमसी में जुबानी जंग तेज हो गई है। टीएमसी ने आरोप लगाया कि भाजपा लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश को बदनाम करना चाहती है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी का आतंकियों को बचाने और राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ गुप्त समझौता है। शुवेंदु यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि इन सभी हथियारों का इस्तेमाल आतंकियों द्वारा किया जाता है। ऐसे में टीएमसी को आतंकी पार्टी घोषित करने और सीएम ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाए। सीबीआई ने शाहजहां शेख मामले में शुक्रवार को संदेशखाली में अलग-अलग जगहों छापेमारी कर हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे।
वहीं टीएमसी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि हमें बरामदगी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हमें सीबीआई पर संदेह है। मामले की जांच होनी चाहिए। चुनाव के दौरान बदनाम करने के लिए भाजपा चाल चल रही है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया।
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि हथियारों का जखीरा एक आतंकी कृत्य है। जो देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि संदेशखाली में सीबीआई को छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
ये भी पढ़ेंः ‘खतरा’ बताकर 1080 दिन तक जेल में रखा, अब प्रशासन को देना होगा 5 लाख हर्जाना