'गोवा CM की पत्नी के खिलाफ नहीं दूंगा बयान', कोर्ट में बोले आप सांसद संजय सिंह
Sanjay singh assured court he would not make statement against sulakshana sawant: 100 करोड़ के मानहानि केस में आप सांसद संजय सिंह ने कोर्ट में ये कहा है कि वह गोवा सीएम प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत के खिलाफ केस की अगली सुनवाई तक कोई बयान नहीं देंगे।
दरअसल, गोवा में कथित कैश-फॉर-जॉब घोटाले के बारे में संजय सिंह ने सुलक्षणा सावंत के बारे में दिल्ली में बयानबाजी की थी। जिसके बाद आप सासंद द्वारा खुद पर लगाए आरोपों के खिलाफ सुलक्षणा सावंत ने गोवा की निचली अदालत में मानहानि याचिका दायर की थी।
#BREAKING || AAP MP Sanjay Singh's lawyer submitted before the Bicholim court that they will not make any defamatory statements against Goa CM's wife and BJP leader Sulakshana Sawant.
The matter came up before the court on Friday. #SanjaySingh #BicholimCourt #GoaCM… pic.twitter.com/dIHQV34YIe— Goa News Hub (@goanewshub) January 10, 2025
सुलक्षणा सावंत ने आप नेता से की माफी मांगने की अपील
शुक्रवार को इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई, बता दें सुलक्षणा सावंत ने आप नेता द्वारा उन पर लगाए आरोपों को गलत और मनगढ़ंत बताते हुए 100 करोड़ रुपये का हर्जाना देने की मांगा की है। वहीं, उनसे कोर्ट में बिना शर्त माफी मांगने की भी मांग रखी है। बता दें बिचोलिम की सिविल अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की है।
संजय सिंह के वकील ने अदालत को दिया ये आश्वासन
मामले की सुनवाई के बाद सुलक्षणा सावंत के वकील प्रहलाद परांजपे और एसवी मनोहर ने मीडिया को बताया कि उन्होंने कोर्ट से आप नेता को कोई और अपमानजनक बयान देने से रोकने का अंतरिम आदेश देने का आग्रह किया था। इस पर संजय सिंह के वकील ने अदालत को आश्वासन दिया कि वह अगली सुनवाई उनके मुवक्किल के बारे में कोई बयान नहीं देंगे। पेश मामले में याचिकाकर्ता का आरोप है कि संजय सिंह ने दिल्ली में मीडिया में बयान जारी कर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए थे।