whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

संसद में धक्कामुक्की: थाने पहुंचे कांग्रेस-बीजेपी सांसद, एक-दूसरे के खिलाफ की शिकायत

Congress vs BJP in Parliament: संसद में धक्कामुक्की मामला जोर पकड़ता नजर आ रहा है। दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
04:02 PM Dec 19, 2024 IST | Pushpendra Sharma
संसद में धक्कामुक्की  थाने पहुंचे कांग्रेस बीजेपी सांसद  एक दूसरे के खिलाफ की शिकायत
Congress

Congress vs BJP in Parliament: संसद में धक्कामुक्की का मामला थाने पहुंच गया है। महिला सांसदों समेत कांग्रेस सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बीजेपी के खिलाफ शिकायत करने संसद मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचा। जहां उन्होंने लिखित शिकायत दी। दूसरी ओर, बीजेपी सांसदों ने भी राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisement

बता दें कि बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद से धक्कामुक्की की। इसके बाद वह सांसद एमपी प्रताप सारंगी के ऊपर गिर गया। जिसमें प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत चोटिल हो गए। दोनों सांसद अस्पताल में भर्ती हैं। एक महिला सांसद फान्गनॉन कोन्याक की ओर से भी राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं।

Advertisement

कांग्रेस सांसदों ने लगाया आरोप 

संसद मार्ग थाने के बाहर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा- ''जिस तरह परसों एक दलित नेता के साथ दुर्व्यवहार किया गया और आज उन्हें धक्का दिया गया- यह सब एक साजिश है।''

Advertisement

ये भी पढ़ें: ‘महिला सांसद के साथ ऐसा व्यवहार, कांग्रेस ने मर्यादा तोड़ी’, शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप

वहीं, कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने कहा- ''हम बाबा साहेब अंबेडकर प्रतिमा से मकर द्वार तक शांतिपूर्ण मार्च निकाल रहे थे। इतने दिनों से हम शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज बीजेपी सांसदों की ओर से एक साजिश रची गई, जिस तरह से उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी और अन्य महिला सांसदों के साथ व्यवहार किया, वह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। भाजपा सांसद वहां माहौल बनाना चाहते थे और उन्होंने वही किया।" कहा जा रहा है कि धक्कामुक्की में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी चोट लगी है। जबकि बीजेपी के एक और सांसद संतोष पांडे चोटिल हुए हैं।

बीजेपी ने भी दर्ज कराई शिकायत

दूसरी ओर, बीजेपी ने भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज का कहना है, ''...रवैया न सिर्फ अशोभनीय है बल्कि आपराधिक भी है और इसीलिए हम सभी आज यहां पुलिस स्टेशन में आए हैं और शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने राहुल गांधी से बार-बार अनुरोध किया कि आपके लिए एक वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है, जिसके माध्यम से आप बहुत शांतिपूर्ण तरीके से संसद में प्रवेश कर सकते हैं, लेकिन राहुल ने अनुरोध अस्वीकार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।''

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी बोले- मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश, गृह मंत्री दें इस्तीफा

कब-क्या हुआ? 

गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर संसद में हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस ने अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है। इस बयान के विरोध में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही थी। तभी बीजेपी का भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था। सुबह करीब 10.40 बजे कांग्रेस ने प्रोटेस्ट करते हुए संसद के मकर द्वार तक का रुख किया, उसी समय बीजेपी के नेता भी मकर द्वार पर खड़े थे। जब दोनों एक-दूसरे के सामने आए तो जोरदार नारेबाजी होने लगी। इसी वक्त ये धक्कामुक्की हुई। जहां एक ओर बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी की धक्कामुक्की की वजह से उसके सांसदों को चोट लगी तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी को घेरकर धक्कामुक्की की।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो