चंद्रबाबू नायडू की 'हां' के बाद शेयर मार्केट में आई बहार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों झूमे
Share Market Surges After Chandrababu Naidu statement : लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने के बाद केंद्र में सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसी बीच टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की पूछ-परख बढ़ गई है। कारण है कि सरकार बनाने के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों को इनकी जरूरत है। अगर चंद्रबाबू नायडू एनडीए के साथ जाते हैं तो बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए फिर से मजबूती के साथ सरकार बना सकती है। वहीं दूसरी तरफ चंद्रबाबू नायडू ने भी अपना रुख एनडीए की तरफ बता दिया है। उनके इस रुख के बाद शेयर मार्केट को पंख लग गए।
#WATCH | TDP chief N Chandrababu Naidu leaves from Vijayawada, Andhra Pradesh for Delhi for the NDA meeting. Party supporters and workers greet him on the way.
TDP, BJP and Jana Sena Party alliance in the state swept Andhra Pradesh elections, winning 164 of the total 175 sets… pic.twitter.com/TWihIaV0ZV
— ANI (@ANI) June 5, 2024
सेंसेक्स को मिली जबरदस्त बढ़त
कल यानी मंगलवार को रिजल्ट वाले दिन शेयर मार्केट में भूचाल आ गया था। सेंसेक्स में 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। निफ्टी भी करीब इतना ही गिरा था। एक ही दिन में निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए थे। वहीं बुधवार को जब चंद्रबाबू नायडू का बयान आया तो शेयर मार्केट झूम गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे तक सेंसेक्स 1,600 से ज्यादा अंक चढ़कर करीब 73,767 पर पहुंच गया था। वहीं निफ्टी भी करीब 500 अंक से ज्यादा चढ़कर करीब 22,431 अंक पर ट्रेड कर रहा था।
चंद्रबाबू नायडू ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
चंद्रबाबू नायडू बुधवार को NDA के साथ मीटिंग से पहले विजयवाड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उनसे इंडिया गठबंधन में जाने को लेकर सवाल पूछा। इस पर उन्होंने कहा कि हम NDA में हैं और मैं NDA की बैठक में जा रहा हूं। चिंता करने की कोई बात नहीं है।