'महिला सांसद के साथ ऐसा व्यवहार, कांग्रेस ने मर्यादा तोड़ी', शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
Shivraj Singh Chouhan Press Conference: संसद में धक्कामुक्की मामले पर बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने हैं। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ धक्कामुक्की के आरोप लगा रहे हैं। इस मामले पर सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन और सांसद राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा- महिला सांसद के साथ ऐसा व्यवहार अशोभनीय है। कांग्रेस ने मर्यादा तोड़ी है। क्या महिला आदिवासी सांसद के खिलाफ ऐसा व्यवहार किया जाएगा?
आज जो संसद में हुआ, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती
शिवराज सिंह चौहान ने कहा- आज मेरा मन भारी है, व्यथित है, पीड़ा से भरा हुआ है। मैं एक दर्जन बार लोकसभा और विधानसभा का सदस्य रहा हूं। मैंने सांसदों और विधायकों के व्यवहार और आचरण को देखा है, लेकिन आज जो संसद में हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। अशालीन, अशोभनीय और गुंडागर्दी से भरा व्यवहार किया गया। जिसकी सभ्य समाज कल्पना भी नहीं कर सकता। आसन की मर्यादाओं को पैरों तले कुचला गया है। कांग्रेस के सांसद अध्यक्ष की आसंदी के ऊपर चढ़ गए। मैंने तो ऐसा कभी नहीं देखा। लोकतंत्र को तार-तार किया गया है। इसके लिए देश उन्हें माफ नहीं करेगा।
अभी-अभी कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने और राहुल गांधी जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
हम सोच रहे थे कि वो संसद में उनके द्वारा किए गए कुकृत्य की क्षमा मांगेंगे।
लेकिन उन्होंने क्षमा नहीं मांगी।
मुझे तो समझ ही नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की।
उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में… pic.twitter.com/G3RvMIFoq9
— BJP (@BJP4India) December 19, 2024
Union Minister Shri @ChouhanShivraj & Shri @PiyushGoyal jointly address a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/VwHF4zEtK3
— BJP (@BJP4India) December 19, 2024
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी बोले- मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश, गृह मंत्री दें इस्तीफा
राहुल गांधी ने माफी नहीं मांगी
शिवराज सिंह चौहान ने कहा- क्या राहुल गांधी ने सभ्य व्यवहार किया? क्या ये भारत की संस्कृति और भारतीय व्यवहार है। उन्होंने गैर भारतीय आचरण किया। अभी-अभी कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने और राहुल गांधी जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। हम सोच रहे थे कि वो संसद में उनके द्वारा किए गए कुकृत्य की क्षमा मांगेंगे, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी। मुझे तो समझ ही नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उनका अहंकार झलक रहा था।
ये भी पढ़ें: संसद में धक्कामुक्की: थाने पहुंचे कांग्रेस-बीजेपी सांसद, एक-दूसरे के खिलाफ की शिकायत