3 KM और 9 मिनट का सफर... ये है देश का सबसे छोटा रेल रूट; किराया जानकर उड़ जाएंगे होश
Indian Railway Shortest and Longest Rail Route: अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरूणाचल तक रेलवे देश के एक कोने को दूसरे कोने से जोड़ती है। मगर क्या आप देश का सबसे छोटे ट्रेन रूट के बारे में जानते हैं? जी हां, कहने को तो यह ट्रेन रूट महज 3 किलोमीटर का है लेकिन इसका किराया सुनकर आपके होश उड़ने वाले हैं।
देश का सबसे छोटा ट्रेन रूट
देश का सबसे छोटा ट्रेन रूट महाराष्ट्र में मौजूद है। नागपुर से अजनी की दूरी महज 3 किलोमीटर है। इसे भारत का सबसे छोटा रेल रूट कहा जाता है। ट्रेन के रास्त नागपुर रेलवे स्टेशन से अजनी रेलवे स्टेशन का सफर सिर्फ 9 मिनट का होता है। इस रेल रूट पर सिर्फ 8 ट्रेनें चलती हैं।
#Namaskar : The Shortest Distance Covered By An Indian Railway’s Train Is 3km Between #Nagpur & #Ajni Stations. #GloriousRailway @PiyushGoyal @RailMinIndia @PMOIndia @makeinindia @AshwaniLohani pic.twitter.com/IRUgQP1MFk
— NHSRCL (@nhsrcl) May 3, 2018
यह भी पढ़ें- Delhi NCR को मिला तोहफा! मिनटों में पहुंचेंगे दिल्ली से मेरठ; एक ही ऐप पर मिलेगा मेट्रो-नमो भारत ट्रेन का टिकट
रेल रूट का किराया
नागपुर से अजनी तक 9 मिनट की रेल यात्रा का किराया काफी महंगा है। जनरस श्रेणी का टिकट सिर्फ 60 रुपये का है, तो स्लीपर क्लास का टिकट 145-175 रुपये है। इसके अलावा एसी-3 टायर का टिकट 555 रुपये, एसी-2 टायर का टिकट 760 रुपये और एसी-1 टायर के टिकट की कीमत 1,255 रुपये है। अब भला 9 मिनट के सफर के लिए 1,255 रुपये कौन देगा? यही वजह है कि नागपुर और अजनी के बीच सफर करने वाले ज्यादातर यात्री जनरल टिकट खरीदना पसंद करते हैं।
Did You Know?
Vivek Express, which runs between Dibrugarh-Kanniyakumari, covers the longest railway route in India, travelling a distance of 4,150 km. pic.twitter.com/FS1OtQRJPi
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 16, 2022
देश का सबसे लंबा रेल रूट
देश के सबसे लंबे रेलवे रूट की बात करें तो ज्यादातर लोग कश्मीर से कन्याकुमारी का जिक्र करेंगे। मगर देश का सबसे बड़ा रेल रूट कन्याकुमारी से डिब्रुगढ़ है। स्वामी विवेकनंद की 150वीं जयंती पर कन्याकुमारी से डिब्रुगढ़ के लिए विवेक एक्सप्रेस चलाई गई थी। यह ट्रेन 4300 किलोमीटर का सफर 80 घंटे यानी 4 दिन में पूरा करती है। 9 राज्यों से गुजरते हुए विवेक एक्सप्रेस 57 स्टेशनों पर रुकती है। यह ना सिर्फ भारता का सबसे लंबा रेल रूट है बल्कि दुनिया का 24वां सबसे बड़ा रेल रूट माना जाता है।
यह भी पढ़ें- National Space Day: कैप्टन शुभांशु शुक्ला और प्रशांत नायर कौन? जो अगले साल अंतरिक्ष के लिए भरेंगे उड़ान