कर्नाटक: सीएम सिद्धारमैया को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रोकने के लिए मांगे 20 करोड़
Karnataka CM Siddaramaiah Get Bomb Threat : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनकी कैबिनेट के कुछ मंत्रियों को ई-मेल के जरिए बम धमाके की धमकी मिली है। मामले में शहर की क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार को शनिवार की दोपहर 2.48 बजे एक ई-मेल आया था। इसमें कहा गया था कि बेंगलुरु में एक बम धमाका हो सकता है जिसमें अधिकारियों को निशाना बनाया जाएगा।
#BREAKING #Karnataka authorities on high alert after bomb threats via email have been reported!
Email targets top officials, including CM & Home Minister!
Threats from 'Shahid Khan' warn of imminent blasts at 2:48 pm targeting buses, trains, temples & hotels, as well as… pic.twitter.com/u60ECAhnRY
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) March 5, 2024
इसे रोकने के लिए 20 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है। इसमें कहा गया है कि धमाके में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, गृह मंत्री और बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर को टारगेट किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार यह मेल शाहिद खान नाम के एक शख्स ने भेजा था। इसमें कहा गया है कि यह धमाका रेस्तरां, मंदिर, बस या फिर ट्रेन जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर करने की योजना है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।