whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ड्रग्स की तरह खतरनाक है स्क्रीन एडिक्शन, इन 5 लक्षणों से समझिए अपनी हालत

Smartphone Addiction News: दुनिया भर में स्मार्टफोन की लत की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। युवा से लेकर अधेड़ तक स्मार्टफोन पर चिपके दिखते हैं। लेकिन विशेषज्ञों ने इस बारे में चेताया है।
02:13 PM Oct 29, 2024 IST | Nandlal Sharma
ड्रग्स की तरह खतरनाक है स्क्रीन एडिक्शन  इन 5 लक्षणों से समझिए अपनी हालत
स्क्रीन एडिक्शन को लेकर विशेषज्ञों ने चेताया है। इससे मेंटल के साथ दिमागी परेशानियां हो सकती हैं।

Smartphone Addiction News: आज के डिजिटल दौर में हर कोई फोन से चिपका है। हालांकि लोगों को ये लगता है कि इससे कोई नुकसान नहीं है, लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो स्क्रीन एडिक्शन ड्रग्स की तरह ही खतरनाक हो सकता है। लोगों में भले ही इस बारे में जागरूकता का अभाव है। लेकिन विशेषज्ञ अब लोगों को समझाने लगे हैं। मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि स्क्रॉल और स्वाइप करने का असर लोगों पर ड्रग्स की तरह देखा जा रहा है।

Advertisement

स्क्रीन टाइम में इजाफा

एक्सपर्ट इस बात पर एकमत नहीं हो पाए हैं कि कितने घंटे का स्क्रीन टाइम लत माना जाएगा। हालांकि उन्होंने स्क्रीन टाइम में इजाफे को रेड फ्लैग करार दिया है। 2023 के एक शोध में कहा गया है कि हर रोज 4 घंटे से ज्यादा का स्क्रीन टाइम लत की श्रेणी में आएगा। इस स्थिति में आदमी खाने, पीने और सोने के समय भी स्क्रीन पर स्क्रॉल करते रहता है।

ये भी पढ़ेंः TRAI New Rule: 1 नवंबर से बदल रहे हैं कॉलिंग के नियम, कम होगी Jio, एयरटेल, Vi और BSNL के ग्राहकों की टेंशन!

Advertisement

नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी के साइकोलॉजिस्ट डॉ दारिया कस ने कहा कि स्क्रीम टाइम पहले आदत में आता है और फिर समस्या पैदा करता है।

Advertisement

जिंदगी में मुश्किलें पैदा करेगा फोन

विशेषज्ञों का कहना है कि स्मार्टफोन का एडिक्शन रोजमर्रा के कामों में रूकावट पैदा करता है। जो कुछ भी आप कर रहे होते हैं, ये उस पर निगेटिव असर डालता है। ये आपके काम, रिलेशनशिप और अन्य जिम्मेदारियों पर असर डालता है।

मूड पर पड़ेगा असर

बहुत सारे लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि मूड बदलने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोग खुशी और गम के मौके पर भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसी स्थिति में फोन आपके दिमाग के लिए डोपामाइन की तरह काम करने लगता है। जैसा कि ड्रग्स करता है।

ये भी पढ़ेंः Motorola Smartphones Ban: पेजर ब्लास्ट ने बढ़ाई मोटोरोला की मुश्किलें! इस देश ने कर दिए सारे फोन बैन, जानें वजह

मेंटल हेल्थ पर प्रभाव

किंग्स कॉलेज लंदन के प्रोफेसर डॉ ग्रिफिथ ने कहा कि स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल आपकी दिमागी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है। उन्होंने कहा कि डिप्रेशन की स्थिति में यह और भयावह हो सकता है। अगर स्मार्टफोन पर एंगेजमेंट नहीं हासिल कर पा रहे हैं तो हो सकता है कि आप ज्यादा मूडी, चिड़चिड़ा और फ्रस्टेट महसूस कर सकते हैं।

शरीर पर असर

हालांकि स्मार्टफोन का इस्तेमाल आपके शरीर पर ड्रग्स की तरह नहीं करेगा। लेकिन ये लत कई तरह की वापसी के लक्षणों को जन्म दे सकती है। प्रोफेसर ग्रिफिथ कहते हैं कि शारीरिक स्तर पर भी आपको मतली, हाथ में पसीना, पेट में ऐंठन जैसी चीजें होंगी। ऐसे लक्षण आपको अन्य बीमारियों में भी मिलेंगे।

हालांकि नए दौर में स्मार्टफोन की लत को लेकर लगातार शोध हो रहे हैं। लोग सिर और पीठ दर्द के साथ अनिद्रा जैसी पुरानी शारीरिक बीमारियों को भी स्मार्टफोन की लत से जोड़ रहे हैं। स्क्रीन पर ज्यादा टाइम बिताने वाले लोगों में अनिद्रा के साथ हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा और अवसाद जैसी देखने को मिल सकती हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो