रूफटॉप सोलर लगवाएं; हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली पाएं, 1 करोड़ लोगों को मिलेगी सुविधा...यहां करें आवेदन
Solar Rooftop Subsidy Yojana: केंद्र सरकार की ओर से इस वर्ष सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की घोषणा की गई थी। लेकिन अब योजना लागू हो गई है और आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। जिसके बाद सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का लाभ इच्छुक लोग ले सकते हैं। योजना के तहत कम कीमत पर सोलर पैनल घर की छत पर लगवा सकेंगे। सिर्फ भारतीय नागरिक ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए कुछ नियम और शर्तों का पालन किया जाना अनिवार्य है। इस योजना के तहत आवेदनकर्ता को 30 से लेकर 78 हजार तक की सब्सिडी दी जाएगी। किलोवॉट और सोलर पैनल के हिसाब से राशि तय होगी। इस योजना को केंद्र सरकार ने ‘पीएम सूर्य घर योजना’ का नाम दिया है।
इस योजना से आर्थिक तंगी की मार सह रहे लोगों को लाभ मिलेगा, जो सोलर पैनल नहीं लगवा पा रहे थे। योजना के तहत न केवल वे घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकेंगे, बल्कि हर महीने उनको 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। देशभर में एक करोड़ परिवारों को योजना के तहत कवर किया जाएगा। सोलर पैनल के पीछे सरकार की योजना कोयले की खपत कम करना है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। बिजली की पहुंच आसान होगी। 1 से 2 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाने पर 30 से लेकर 60 हजार तक सब्सिडी मिलेगी। 2-3 किलोवॉट पर 78 हजार तक की मदद दी जाएगी।
MNRE releases draft guidelines for residential rooftop solar subsidy scheme: The Ministry of New and Renewable Energy has released the draft guidelines for PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana which is… https://t.co/jlgIcJvFCM #Finance #ResidentialPV #CentralFinancialAssistance pic.twitter.com/e5FXDArMSC
— pvmagazineIndia (@pvmagazineindia) April 16, 2024
इन शर्तों को पूरा करना होगा
- आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से अधिक हो
- उसके पास भारत की नागरिकता हो
- सोलर पैनल के लिए छत जरूरी है
- सभी मूल दस्तावेज पात्र के पास हो
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
- पीएम सूर्य घर पोर्टल पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें
- इसके बाद अपना राज्य चुनें, इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का चयन करें
- अपना मोबाइल नंबर, आधार, ईमेल आईडी समेत तमाम जानकारियां फिल करें
सभी जानकारियों को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें - इसके बाद लॉगिन पर क्लिक कर प्रक्रिया पूरी करें। फिर आवेदन फॉर्म को ओपन कर सबमिट करें
- उसके बाद आपको DISCOM अप्रूवल के लिए कुछ समय वेट करना होगा। इसके मिलने पर सोलर प्लांट इंस्टॉल पर क्लिक करें
- प्लांट से संबंधित डिटेल्स भरें और नेट मीटर के लिए एप्लीकेशन फिल करें
- इसके बाद कमिश्निंग सर्टिफिकेट जेनरेट होगा, उसके बाद आपको बैंक डिटेल्स फिल करनी हैं
- डिटेल्स फिल करने के बाद सबमिट का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करने के बाद कुछ दिन में सब्सिडी मिल जाएगी