whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिवाली-छठ पूजा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने, रेलवे ने जारी की लिस्ट; चेक करें शेड्यूल

Special Trains for Diwali and Chatt Pooja: दिवाली और छठ पूजा पर घर जाना अब और आसान हो जाएगा। ट्रेन में टिकटों की मारामारी देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। दक्षिण मध्य रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।
09:56 AM Sep 26, 2024 IST | Sakshi Pandey
दिवाली छठ पूजा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने  रेलवे ने जारी की लिस्ट  चेक करें शेड्यूल

Special Trains for Diwali and Chatt Pooja: देश में दिवाली और छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार दिवाली और छठ पूजा के त्योहार में ज्यादा गैप नहीं है। ऐसे में त्योहारों पर कई लोग घर जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए ट्रेनों में भी टिकट की मारामारी चल रही है। ज्यादातर ट्रेनें पहले से फुल हो चुकी हैं। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को खास सौगात दी है। दिवाली और छठ पूजा से लगभग 1 महीने पहले यह ट्रेनें शुरू हो जाएंगी और त्योहारों के 1 महीने बाद तक चलेंगी। ऐसे में सभी यात्री बिना किसी असुविधा के ट्रेन में सफर कर सकेंगे।

Advertisement

रेलवे ने जारी की लिस्ट

दक्षिण मध्य रेलवे ने भी दिवाली और छठ पूजा को लेकर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है। यह ट्रेनें 2 अक्टूबर से चालू होंगी और 31 दिसंबर तक चलेंगी। यह ट्रेनें वीकली स्पेशल होंगी। जो हफ्ते में एक दिन चलाई जाएगी।

ट्रेन नंबरट्रेन का सफरतारीख
09575राजकोट-महबूबनगर07.10.2024 - 30.12.2024
09575महबूबनगर - राजकोट 08.10.2024 - 31.12.2024
02811भुवनेश्वर - यशवंतपुर05.10.2024 - 30.11.2024
02812यशवंतपुर - भुवनेश्वर07.10.2024 - 02.12.2024
02841शालीमार - MGR चेन्नई सेंट्रल30.10.2024 - 18.11.2024
02842MGR चेन्नई सेंट्रल - शालीमार02.10.2024 - 20.11.2024

Advertisement

आनंद विहार - बरौनी स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने फेस्टिव सीजन में आनंद विहार और बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 6 अक्टूबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन पूरी तरह से एसी स्पेशल होगी, जो आनंद विहार से लखनऊ होते हुए बरौनी पहुंचेगी। यह ट्रेन सुबह 9 बजे आनंद विहार से चलेगी, शाम 5:40 बजे लखनऊ और अगले दिन सुबह 6:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। ट्रेन के स्टॉपेज की बात करें तो एसी स्पेशल ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा और हाजीपुर होते हुए बरौनी जाएगी। इस ट्रेन में 16 थर्ड एसी, 2 पावर कार समेत 18 कोच होंगे।

यह भी पढ़ें- रेलवे का 'कवच' कैसे रोकेगा हादसे? 7 पॉइंट्स में समझें; रेल मंत्री ने गिनाई खासियतें

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो