whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Employement Report के ताजा आंकड़ों से चौंकाने वाला खुलासा, 70-85 फीसदी युवा नौकरी में खुश नहीं

State of Rural Employement Report 2024: रोजगार को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है। इसमें ग्रामीण युवाओं से जुड़े कई तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण युवा गांव से बाहर जाने में परहेज कर रहे हैं।
09:48 AM Aug 06, 2024 IST | Sakshi Pandey
employement report के ताजा आंकड़ों से चौंकाने वाला खुलासा  70 85 फीसदी युवा नौकरी में खुश नहीं

State of Rural Employement Report 2024: आपने अक्सर काम की तलाश में लोगों को घर से दूर किसी दूसरे शहर में जाते देखा होगा। खासकर बड़े शहरों की चकाचौंध देखकर हजारों की संख्या में युवा घर छोड़ने का फैसला ले लेते हैं। कोरोना काल में इसका लाइव उदाहरण देखने को मिला था, जब लॉकडाउन लगने के बाद लाखों लोगों ने पैदल ही अपने गांव का रुख कर लिया था। हालांकि अब एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। ग्रामीण इलाकों में युवा काम के लिए बाहर नहीं जाना चाहते हैं।

Advertisement

70-85 प्रतिशत नौकरी में खुश नहीं

सोमवार को जारी एक रिपोर्ट की मानें तो गांव में रहने वाले 60 प्रतिशत युवा और 70 फीसदी महिलाएं नौकरी करने के लिए दूर जाने से परहेज करते हैं। ये लोग गांव के आसपास काम की तलाश में रहते हैं, जिससे वो घर के नजदीक रह सकें। 70-85 प्रतिशत नौकरी में खुश नहीं है और नए अवसरों की तलाश में लगे रहते हैं। कई युवा तो करियर बदलने से भी परहेज नहीं करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार युवा नौकरी छोड़कर छोटा कारोबार या ट्रेडिंग का बिजनेस शुरू कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कौन हैं नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस, जो बन सकते हैं बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री

Advertisement

महिलाओं की क्या है स्थिति?

भारतीय ग्रामीण रोजगार रिपोर्ट 2024 की मानें तो गांव में रहने वाली ज्यादातर महिलाएं सरकारी नौकरी करना पसंद करती हैं। ऐसे में टीचर और कलर्स की जॉब की तरफ महिलाओं का खास आकर्षण है। हालांकि सेल्स और मार्केटिंग के रोल को लेकर महिलाओं ने कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

Advertisement

21 राज्यों में हुआ सर्वे

पुरुषों की बात करें तो उन्होंने टीचर, कलर्क, अकाउंटेंट और फैक्ट्री के कामों में रुचि दिखाई है। गांव में भी इन नौकरियों की मांग बढ़ रही है। इसके अलावा गांव में गिग वर्कर्स की तादाद भी तेजी से बझड रही है। भारतीय ग्रामीण रोजगार रिपोर्ट 2024 के अंतर्गत 21 राज्यों में सर्वे किया गया, जिसमें ये नतीजे सामने आए हैं।

क्या हैं आंकड़े?

रिपोर्ट के आंकड़ों की मानें तो 26-35 साल के बीच 85 प्रतिशत पुरुषों के पास रोजगार है तो 10 प्रतिशत लोग बेरोजगार हैं। वहीं महिलाओं की बात करें तो 40 प्रतिशत महिलाओं के पास भी रोजगार है, एक चौथाई महिलाओं ने काम के प्रति रुचि जाहिर की है और एक तिहाई महिलाएं नौकरी करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखती हैं।

यह भी पढ़ें- Wayanad Landslide: क्या थी वायनाड हादसे के पीछे की वजह? पर्यावरण मंंत्री ने किया खुलासा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो