क्या सुनीता केजरीवाल बनेंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री? भगवंत मान ने दिया ये जवाब
Bhagwant Mann Interview: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। केजरीवाल जेल से ही दिल्ली की सरकार चला रहे हैं। चूंकि केजरीवाल को जेल से सरकार चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में चर्चा है कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को दिल्ली की कमान सौंपी जा सकती है। क्या आम आदमी पार्टी सुनीता केजरीवाल को दिल्ली सीएम बनाने पर विचार कर रही है? इसे लेकर पंजाब के सीएम और आप नेता भगवंत मान ने जवाब दिया है। न्यूज 24 की एडिटर इन चीफ अनुराधा प्रसाद से खास बातचीत में भगवंत मान ने इस विषय पर चर्चा की।
ऐसा कोई कानून नहीं
भगवंत मान ने कहा- ऐसा कोई कानून नहीं है कि अरविंद केजरीवाल को सीएम पद छोड़ना पड़े। ऐसे तो किसी भी मौजूदा सीएम को पकड़कर और कोई भी आरोप लगाकर कह देंगे कि इस्तीफा दो। ऐसे तो नॉन बीजेपी के सभी सीएम को ये जेल में भेजकर कह देंगे कि इस्तीफा देना पड़ेगा। यहां तक कि ये पार्टियां तोड़ देंगे।
क्या सुनीता केजरीवाल दिल्ली की सीएम बनेंगी?
◆ देखिये पंजाब के सीएम भगवंत मान का #SuperExclusive इंटरव्यू @anurradhaprasad के साथ@BhagwantMann @AamAadmiParty | @AAPPunjab pic.twitter.com/iuEztdt0CP
— News24 (@news24tvchannel) April 20, 2024
केजरीवाल सिर्फ आरोपी हैं
क्या जेल के अंदर से सरकार चलाना संवैधानिक होगा? इस पर भगवंत मान ने कहा- मैं आपको एक उदाहरण देता हूं। सहारा इंडिया प्रमुख सुब्रत रॉय 20 हजार करोड़ के चिटफंड मामले में दोषी करार दिए गए। सुप्रीम कोर्ट ने उनसे कहा कि आपको लोगों के पैसे वापस करने होंगे। इस पर सुब्रत रॉय ने कहा कि मुझे पेपर पर साइन करने होंगे। मुझे ऑफिस से कई काम करने होंगे। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें तिहाड़ के अंदर से ही ऑफिस चलाने की परमिशन दे दी। सीएम ने आगे कहा कि वो तो दोषी थे, लेकिन केजरीवाल तो सिर्फ आरोपी हैं। अगर उनके लिए ऑफिस बन सकता है तो केजरीवाल के लिए क्यों नहीं किया जा सकता। हम इसके लिए कोर्ट में अपील करेंगे।
दोष सिद्ध हो जाए तो देंगे इस्तीफा
भगवंत मान ने आगे कहा कि यदि केजरीवाल पर दोष सिद्ध हो जाता है तो वे इस्तीफा देंगे, लेकिन कुछ भी इल्जाम लगाकर अंदर कर देंगे तो ऐसा कैसे चलेगा। संजय सिंह के लिए कहा जा रहा है कि वे राज्यसभा की ओथ नहीं ले सकते। ये गलत है। बीजेपी का काम ही नेताओं को तोड़ना है। ऐसे काम नहीं चलेगा।
ये भी पढ़ें: भगवंत मान को याद आए पुराने दिन, BAG के प्रोडक्शन हाउस से की थी करियर की शुरुआत
विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है
लेकिन क्या विपक्ष अपना काम ठीक से कर रहा है? इस पर भगवंत मान ने कहा कि विपक्ष को भाषण देने नहीं दिया जा रहा है। रैलियां नहीं करने दी जा रही हैं। विपक्ष के नेताओं को जेल भिजवाया जा रहा है। भगवंत मान ने कहा कि बीजेपी डरी हुई है। आप जनादेश से जीतकर आओ, हम आपको सिर माथे पर बैठा लेंगे, लेकिन ईमानदारी से तो मैदान में आएं। सीएम ने आगे कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव में सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक था।
ये भी पढ़ें: Exclusive: ‘पंजाब बढ़ेगा तभी देश नंबर 1 बनेगा’, सीएम भगवंत मान का Interview अनुराधा प्रसाद के साथ