रामदेव ने उड़ाया अंग्रेजी दवाओं का मजाक, भड़के सुप्रीम कोर्ट ने नहीं स्वीकार की माफी
सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी मंगलवार को पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों से जुड़े मामले की सुनवाई की। इस दौरान अदालत ने रामदेव को झटका देते हुए उनकी माफी स्वीकार करने से इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि आपने आश्वासन देने के बाद भी उसका उल्लंघन किया। यह देश की सबसे बड़ी अदालत की तौहीन है। इसके बाद अब आप माफी मांग रहे हैं, यह हमें स्वीकार नहीं है।
🚨🚨📢
Baba Ramdev is repeatedly apologizing to the supreme court.
But the court is n9t in mood to forgive.The Supreme Court said that we will take contempt action.
Don't accept the apology, you have no idea what you have done. You have made fun of serious issues. pic.twitter.com/2wqX5gi2Kp— dr tweets 🚨 📢 (@doct_tweet) April 2, 2024
बता दें कि शीर्ष अदालत में पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ मेडिकल उपचारों का दावा करने वाले विज्ञापन प्रकाशित करने को लेकर अवमानना के मामले में सुनवाई हो रही थी। बता दें कि पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण और रामदेव को आज शीर्ष अदालत में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया था। सुनवाई के दौरान रामदेव के वकील ने कहा कि रामदेव अदालत से माफी मांगना चाहते हैं।
मामले की सुनवाई कर रही पीठ में शामिल जस्टिस हिमा कोहली ने कहा कि केवल सुप्रीम कोर्ट ही नहीं, देश की किसी भी अदालत के आदेश का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। उधर, रामदेव की ओर से कहा गया है कि वे बिना शर्त माफी मांगने को तैयार हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें इस बात से समस्या है कि पतंजलि और रामदेव ने अपनी दवाओं का प्रचार करने के लिए अंग्रेजी दवाओं का मजाक उड़ाया। लेकिन, भारत सरकार के वकील और सॉलिसिटर जनरल को इस बात से कोई दिक्कत नहीं है। उनका कहना है कि एलोपैथिक दवाएं आलोचना से ऊपर नहीं हैं, उनकी भी आलोचना की जा सकती है।