'मजदूर भूखे मर रहे और आप...', दिल्ली सरकार ने मजदूरों को 8 के बजाय दिए 2 हजार, सुप्रीम कोर्ट ने फटकारा
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को मजदूरों को गुजारा भत्ता नहीं दिए जाने पर फटकार लगाई है। प्रदूषण मामले में सुनवाई के दौरान हरियाणा, पंजाब, यूपी और राजस्थान सरकार ने भी अपना पक्ष रखा। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की सरकार से पूछा कि कंस्ट्रक्शन मजदूरों को गुजारा भत्ता कब तक दिया जाएगा? न्यायालय में पांचों राज्यों के चीफ सेक्रेटरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया कि 90 हजार कंस्ट्रक्शन मजदूरों को 2 हजार रुपये गुजारा भत्ते का भुगतान हो चुका है। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि इन मजदूरों को 8 हजार रुपये देने थे।
बाकी का भुगतान कब तक करेंगे? आप क्या चाहते हैं कि ये मजदूर भूख से मरें? चीफ सेक्रेटरी की तरफ से कहा गया कि बाकी पैसे का भुगतान कल तक हो जाएगा। इस दौरान एयर क्वालिटी कमीशन ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि दिल्ली/NCR में लागू ग्रैप-4 के प्रावधानों को हटाने की अनुमति दी जाए।
यह भी पढ़ें:पिता के घर में दो महीने से पत्थर फेंक रही टीचर बेटी, वीडियो वायरल… जानिए क्या है मामला?
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्य सचिव से पूछा कि हमारे आदेश के बाद कंस्ट्रक्शन मजदूरों को रजिस्टर्ड करवाने के लिए क्या कोई नोटिस जारी किया गया था? इस पर सचिव ने कहा कि वे संबंधित विभाग से इसको लेकर जवाबतलबी करेंगे। कोर्ट ने इस पर दोबारा सवाल किया कि फिर क्या रास्ता बचता है? जिसके बाद चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि वे नोटिस जारी करेंगे। हम लोग कंस्ट्रक्शन मजदूरों को रोजगार देने वाली एजेंसियों से संपर्क कर रहे हैं। इस बाबत यूनियनों को भी सूचित किया गया है।
Delhi Air Pollution - Live Updates From Supreme Court Hearing#SupremeCourt #DelhiAirPollution #DelhiAQI https://t.co/MuCp0e38iX
— Live Law (@LiveLawIndia) December 5, 2024
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि कब और कितनी यूनियनों से संपर्क किया गया है? जवाब में मुख्य सचिव ने 35 यूनियनों को सूचित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कल ही सबको सूचना दी गई है। 2 दिसंबर को बोर्ड मीटिंग हुई है। मजदूरों को वेरिफाई करने का काम जारी है, पोर्टल से सरकार पूरी जानकारी का मिलान कर रही है।
यह भी पढ़ें:अर्जुन अवॉर्डी रेसलर के पति के साथ चेन स्नैचिंग! Divya Kakran को भारी पड़े गोलगप्पे
सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य सचिव से पूछा कि दिल्ली में 90 हजार कंस्ट्रक्शन मजदूर हैं। क्या आपके इस बयान को रिकॉर्ड पर लेना चाहिए? चीफ सेक्रेटरी ने न्यायालय को वेरिफाई करने की बात कही। इस पर कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की। शीर्ष न्यायालय ने कहा कि ऐसा लगता है कि दिल्ली सरकार ने पता लगाने की कोशिश ही नहीं की। आपको पता ही नहीं है कि 90 हजार के अलावा भी कई कर्मचारी हैं। गुजारा भत्ता नहीं दिए जाने पर न्यायालय ने अवमानना नोटिस जारी करने की बात कही।