whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्‍या प्रसाद में म‍िलाई जा रही नपुंसकता की दवा? तम‍िल फ‍िल्‍म डायरेक्‍टर कौन, ज‍िसने क‍िया सनसनीखेज दावा

Tamil Film Director Mohan G Arrested : तिरुपति विवाद के बाद अब देश के अन्य मंदिरों के प्रसादों पर सवाल उठने लगे हैं। क्या प्रसाद में नपुंसकता की दवा मिलाई जा रही? इसे लेकर तमिल फिल्म डायरेक्टर ने सनसनीखेज दावा किया।
07:01 PM Sep 24, 2024 IST | Deepak Pandey
क्‍या प्रसाद में म‍िलाई जा रही नपुंसकता की दवा  तम‍िल फ‍िल्‍म डायरेक्‍टर कौन  ज‍िसने क‍िया सनसनीखेज दावा
कौन हैं तम‍िल फ‍िल्‍म डायरेक्‍टर मोहन जी।

Who Is Tamil Film Director Mohan G : पूरे देश में इस वक्त तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में मिलावट का मामला गरम है। इसे लेकर साउथ के दो एक्टरों प्रकाश राज और पवन कल्याण के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच तमिल फिल्म डायरेक्टर मोहन जी ने तमिलनाडु के पलनी मंदिर के प्रसाद को लेकर बड़ा दावा किया। इस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आइए जानते हैं कि कौन हैं तमिल डायरेक्टर मोहन जी?

Advertisement

कौन हैं तम‍िल फ‍िल्‍म डायरेक्‍टर मोहन जी?

मोहन जी तमिल फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर हैं। उन्होंने साल 2016 में बतौर डायरेक्टर तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म 'पलया वन्नरापेट्टै' आई थी। मोहन जी ने साल 2020 में फिल्म 'द्रौपदी' को डायरेक्ट किया, जिससे उन्हें तमिल फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली। उन्होंने 'रूद्रतांडवम' और 'बकासुरन' जैसी हिट फिल्में भी बनाईं।

Advertisement

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु की जेल में चल रहा था ‘गंदा खेल’, कैदियों को घरों में नौकर बनाने पर नपे IAS-PCS

Advertisement

पलनी मंदिर के प्रसाद को लेकर किया बड़ा दावा

तिरुपति लड्डू विवाद के बीच मोहन पलनी मंदिर के प्रसाद पर बयान देकर बुरी तरह से फंस गए। मोहन जी ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने सुना था कि पलनी मंदिर में मिलने वाले 'पंचामृतम' में पुरुषों में नपुंसकता पैदा करने वाली दवा मिलाई गई थी, लेकिन ये खबर बाहर नहीं आई और बाद में उसे नष्ट कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : 13 लड़कियों के यौन शोषण के आरोपी की मौत, पिता हादसे में मारे गए; तमिलनाड़ु में फर्जी NCC कैंप कांड

मोहन की गिरफ्तारी पर राजनीति तेज

विवादित टिप्पणी पर पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने मोहन जी को गिरफ्तार कर लिया। अब मोहन जी की गिरफ्तारी पर राजनीति तेज हो गई। इसे लेकर चेन्नई के बीजेपी अध्यक्ष अश्वथमन अल्लिमुतु ने मोहन की गिरफ्तारी की निंदा की और कहा कि बिना किसी पूर्व नोटिस के उन्हें अरेस्ट किया गया। वहीं, तमिलनाडु मंत्री शेखर बाबू ने पलनी मंदिर के पंचामृतम को लेकर फर्जी खबर फैलाने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी।

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो