whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

5 मिनट में 7 लोगों की मौत, एक चूक से आग की लपटों से घिरा अस्पताल, पढ़ें तमिलनाडु में हादसे की इनसाइड स्टोरी

Hospital Fire Inside Story: तमिलनाडु में प्राइवेट अस्पताल में हुए अग्निकांड ने 6 लोगों को मौत की नींद सुला दिया। इनकी मौत कैसे हुई और अस्पताल में आग कैसे लगी? पुलिस और फायर ब्रिगेड की जांच में इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आइए जानतें हैं पूरा मामला...
10:51 AM Dec 13, 2024 IST | Khushbu Goyal
5 मिनट में 7 लोगों की मौत  एक चूक से आग की लपटों से घिरा अस्पताल  पढ़ें तमिलनाडु में हादसे की इनसाइड स्टोरी
कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे अस्पताल को घेर लिया था।

Tamil Nadu Hospital Fire Incident: तमिलनाडु के डिंडीगुल में प्राइवेट हॉस्पिटल में भीषण अग्निकांड से हाहाकार मच गया था। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 महिलाएं और नाबालिग शामिल है। मरने वाले लोग लिफ्ट में बेहोश की हालत में मिले थे, जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अग्निकांड त्रिची रोड स्थित ऑर्थोपेडिक केयर सिटी हॉस्पिटल में हुआ।

Advertisement

हादसे के वक्त अस्पताल में करीब 30 मरीज थे, जिन्हें रेस्क्यू करके दूसरे अस्पताल में भर्ती किया गया। 6 लोगों की मौत दम घुटने से हुई है, वहीं एक और शख्स की मौत होने की खबर है, लेकिन अभी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं घायल लोगों की हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस जांच में आग लगने के कारणों का खुलासा हुआ है। वहीं हादसास्थल पर अग्निकांड के दौरान मरीजों का दर्द भी घायलों ने बयां किया।

Advertisement

Advertisement

आग की लपटें देखकर चीखने चिल्लाने लगे लोग

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ। अस्पताल के रिसेप्शन पर शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी भड़की, जिससे आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे अस्पताल में अपनी चपेट में ले लिया। अस्पताल को आग की लपटों से घिरा देखकर चीख पुकार मच गई। अस्पताल के बाहर लोगों में भी दहशत फैल गई। अफरा तफरी मचने के बाद लोगों ने बाहर से पानी फेंकना शुरू किया।

लोगों ने ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को अग्निकांड की सूचना दी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने अस्पताल में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में सर्च ऑपरेशन के दौरान लिफ्ट के अंदर एक बच्चे समेत 6 लोग बेहोश मिले, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

यह भी पढ़ें: ‘थप्पड़ मारे, कपड़े फाड़े, अश्लील हरकतें…’; कर्नल की पत्नी से दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस को सुनाई आपबीती

ग्रामीण विकास मंत्री ने दिए जांच के आदेश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अग्निकांड का पता लगते ही ग्रामीण विकास मंत्री आई. पेरियासामी, पूर्व मंत्री डिंडीगुल सी. श्रीनिवासन, डिंडीगुल कलेक्टर एम.एन. पूंगोडी, पुलिस अधीक्षक ए. प्रदीप और पलानी विधायक आई.पी. सेंथिल कुमार मौके पर पहुंचे। मंत्री ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। घायलों को हरसंभव मदद और उपचार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो