Video: तमिलनाडु के इस शहर में 15 मिनट की बारिश में आ गई 'बाढ़'
Heavy rainfall in Tamil Nadu: तमिलनाडु के मदुरै में शुक्रवार को तेज बारिश हुई है, यहां की सड़कें पानी से लबालब हैं। सोशल मीडिया पर यहां की वीडियो वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनु़सार यहां 15 मिनट के अंदर करीब 4.5cm बारिश हुई है, जो काफी ज्यादा है। बता दें दिल्ली में सबसे ज्यादा बारिश अमूमन फरवरी महीने में होती है। मौसम विभाग के अनुसार इस महीने में औसतन 7.5cm तक बारिश होती है।
Nothing to say having a 😏
worst MLA’s (10 MLA)
worst corporation
worst councillor (100 councillors )
worst minister from Madurai city (2 ministers ) 🥲
This is what we got in replay #madurai #Madurai rains pic.twitter.com/KyBxdYdIVz— our_Madurai (@ourMadurai) October 25, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि सड़कों पर गाड़ियां पांच फीट तक भरे पानी में चल रही हैं। इसके अलावा लोगों के घरों में पानी भर गया है।
Respected Mam,
Due to continuous heavy rain in Madurai for the past three hours, our residential area is now experiencing knee-deep waterlogging. We kindly request prompt action to prevent the situation from worsening.
Ward No.2 , Pandian Nagar@mducollector #madurairains pic.twitter.com/hNxnPvMOCE
— SIDDARTH (@siddhu_1711) October 25, 2024
मुदरै की आवासीय कॉलोनियों में बारिश का पानी भरा है। लोगों के घरों में पानी भरा होने के चलते वह राहत शिविरों में शिफ्ट किए गए हैं। यहां लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है।
மார்க்சிஸ்ட் கட்சியின் செல்லூர் பகுதிக்குழு அலுவலகத்தில் வெள்ளத்தால் பாதிக்கப்பட்ட மக்களுக்காக தயார் செய்யப்படும் மதிய உணவுப்
பொட்டலங்கள் … #செல்லூர் #மதுரைவெள்ளம் #MaduraiRain #MaduraiFlood #Madurai #Sellur pic.twitter.com/IFmFRJ0FEy— Su Venkatesan MP (@SuVe4Madurai) October 26, 2024
वैगई नदी में पानी का तेज बहाव
मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु के मदुरै में शाम को महज 15 मिनट में 4.5 सेमी बारिश हुई। जिससे शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। यहां आवासीय कॉलोनियों में घुटनों तक पानी भर हुआ है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसके अलावा वैगई नदी में पानी का तेज बहाव है, लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह है।
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election : बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कौन-कौन उम्मीदवार? देखें पूरी List